Jaipur / Sikar 09 जून 2018 – नागौर जिले की खिंवसर विधानसभा से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल राज्य मे व्यवस्था परिवर्तन,किसानो की कर्ज़ माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशे लागू करने , बेरोज़गारी का स्थाई समाधान, नहरी पानी,पूर्व सैनिको की माँगो तथा पैरा मिल्टरी के जवानो को ड्यूटी पर प्राण अर्पित करने पर शहीद का दर्जा देने सहित कई मुद्दो को लेकर आगामी 10 जून को सीकर जिला मुख्यालय पर किसान हुंकार महारैली कर रहे है जिसमे प्रदेश भर से लाखो लोगो के आने का दावा कर रहे है |
6 जिले 200 से ज़्यादा सभाएँ, रोड़ शो हर जगह मिला अपार समर्थन – खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने 17 मई को सीकर जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर 10 जून को सीकर मे किसान हुंकार महारैली करने की घोषणा की और 21 मई से उन्होने सीकर जिले मे रैली को लेकर जन संपर्क अभियान की शुरुआत की उसके बाद, झूँझनू, चुरु, जयपुर ग्रामीण, नागौर तथा जोधपुर जिले मे 200 से अधिक सभाएँ की वही विभिन्न स्थानो पर रोड शो किए और विधायक के दौरे मे अपार समर्थन उन्हे मिला वहीं कही ट्रेक्र्टर म कहीं घोड़ी तो कहीं उँट पर बैठाकर ग्रामीनो ने उनका जुलूस निकाला और रात्रि मे 2 -2 बजे लोग बेनीवाल को सुनने के लिए उमड़ रहे थे |
सैकड़ो गाडियो का काफिला है साथ वहीं सोशियल मीडिया पर भी बेनीवाल को लेकर है युवाओ मे जोरदार उत्साह –
खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के जन संपर्क अभियान मे युवाओ का ख़ासा उत्साह देखने को मिले, उनके साथ काफिले मे जहाँ सैकड़ो गाड़िया साथ दिखती थी वहीं सोशियल मीडिया पर भी विधायक बेनीवाल के समर्थको मे जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है |
पूर्व की रैलियो मे भी मिला था अपार समर्थन – खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने इससे पूर्व जिस तरह नागौर, बाड़मेर व बीकानेर की रैलियो मे समर्थन जुटाने दिन- रात एक की उसी तरह शेखावाटी क्षेत्र के साथ मारवाड़ के नागौर ,तथा जोधपुर जिले मे तूफ़ानी जन संपर्क किया वहीं जहाँ पूर्व की रैलियो मे लाखो लोग खुद के संसाधनो से जुटे वही उत्साह लोगो मे अब नज़र आ रहा है |
यह कहा विधायक ने- खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने बताया की किसान हुंकार महारैली उस जन आंदोलन का हिस्सा है जिसका आगाज़ नागौर से 7दिसम्बर 2016 को किसान हुंकार महारैली के माध्यम से की और प्रदेश भर के युवा और किसान इस बार परिवर्तन चाह रहा है और यह परिवर्तन राज्य मे तीसरे मोर्चे को पहले मोर्चे के रूप मे लाएगा , साथ ही उन्होने कहा की वर्तमान शासन व्यवस्था अँग्रेज़ी हुकूमत के नक्शे कदम पर चल रही है और जिस जागीरदारी प्रथा को ख़त्म करने किसानो ने बलिदान दिया उस प्रथा का वसुंधरा ने पुन: उदय किया जिसकी वजह से आम जन और किसान दुखी हो गये |
जयपुर की रैली मे करेंगे नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा – बेनीवाल ने कहा की सीकर की रैली के बाद जयपुर मे किसानो व युवाओ के मुद्दो को लेकर रैली करेंगे और प्रदेश की जनता को नया राजनीतिक विकल्प देने की घोषणा भी जयपुर के मंच से करेंगे |
जनता मे ऐसा उत्साह की कही घोड़ी, तो कही उँट, कहीं कंधो पर तो कहीं खुली जीप मे बैठाकर कर रहे स्वागत-
(नागौर, बाड़मेर व बीकानेर के बाद अब सीकर मे किसानो व युवाओ की बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर कर रहे है रैली, तीनो रैलियो मे प्रदेश भर से जुटे थे लाखो लोग )