इश्क़ सुभान अल्लाह टीवी पर सबसे ज़्यादा देखे जानेवाला सीरियल है। अदनान ख़ान ,ईशा सिंह ,शिप्सी राणा ,विशेष शर्मा और अन्य कलाकार सीरियल में हल्दी का सीन शूट कर रहे थे। हल्दी का सीन क़बीर के घर पे शूट हो रहा है। क्रिएटिव ऑय लिमिटेड द्वारा बनाया गया ये सीरियल ज़ी टीवी पे सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता हैं।