उदयपुर 24.08.2018। राजस्थान प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों मंे विभिन्न राजनैतिक दल अपना घोषणा पत्र तैयार करने वाले है। इस घोषणा पत्र हेतु बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे एवं मांगे विभिन्न वर्गो के बच्चो एवं बच्चो के लिए कार्यरत एजेन्सियों के प्रतिनिधियों से एकत्र कर राजनैतिक दलो के घोषणा पत्र मंे सम्मिलित करवाने हेतु “दक्षम-बच्चो का मांग पत्र” साझा अभियान का आगाज आज उदयपुर सम्भाग मुख्यालय सेक्टर – 6 स्थित निजि विद्यालय के सभागार से बाल सुरक्षा नेटवर्क द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बाल सुरक्षा नेटवर्क, उदयपुर के संयोजक डाॅ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर सम्भाग में पहली बार इस तरह का अभियान संचालित होगा। जिसमें सम्भाग की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाए, राजकीय एवं निजि विद्यालय मंे अध्ययनरत बच्चे, समाज कार्य के विद्यार्थी सहित विभिन्न प्रबंधन, लाॅ के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर बच्चो के लिए राज्य मंे सरकार को क्या कार्य करने चाहिए उसकी कार्ययोजना एवं मुद्दे विभिन्न राजनैतिक दलो को प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर नेटवर्क की सदस्य एवं यूनिसेफ सलाहकार सिन्धू बेनरजित ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त 2018 से सम्भाग, जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर बच्चो के साथ विभिन्न कार्यशालाओ एवं संवाद कार्यक्रम बाल सुरक्षा नेटवर्क द्वारा आयोजित किए जाएंगे जिसके माध्यम से “बच्चो का मांग पत्र” तैयार होगा।
“दक्षम – बच्चो का मांग पत्र” साझा अभियान:
दक्षम अर्थात दस – जो भी सुझाव एवं मुद्दे पूरे सम्भाग से प्राप्त होंगे उन्हं 10 मुख्य बिन्दुओ में लाकर मांग पत्र तैयार किया जाएगा। डाॅ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि उक्त मांग पत्र सितम्बर माह में पूरा करने के पश्चात् इसे सम्भाग एवं प्रदेश स्तर के सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को सौपा जाएगा।
साझा अभियान के आगाज के अवसर पर आयोजित बैठक में गायत्री सेवा संस्थान के सचिव सुभाष जोशी, सृष्टी सेवा समिति के निदेशक नरेश मादावत, यूनिसेफ प्रतिनिधी, सामथ्र्य संस्थान, जीएसएस पब्लिक स्कूलए बाल सुरक्षा नेटवर्क सहित विभिन्न समाज कार्य से जूडे प्रतिनिधी उपस्थित रहे।