श्री जयन्त जोशी जी अवॉर्ड प्राप्त करते हुए राजेन्द्र एंड उर्सुला जोशी ग्रूप जयपुर 03 अगस्त 2018 फोर्टी द्वारा विश्व विख्यात कम्पनी सैप के साथ मिलकर जयपुर मैरियट होटल में ” डेयर ड्रीम अवार्ड ” का आयोजन किया इसके लिये 60 से भी अधिक कम्पनीयों के नोमिनेशन इस अवार्ड के लिए प्राप्त हुये सैप द्वारा स्क्रीनिंग करके इनमे से 16 कम्पनियों को इस अवार्ड के लिये चुना गया जिसमें डॉ.राजेन्द्र जोशी—राजेन्द्र एंड उर्सुला जोशी ग्रूप (कारपोरेट सिटिजन आफ द इयर) डॉ. अरविन्द अग्रवाल–आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मेन कैंपस, सुरजाराम मील–लेमन ट्री प्रीमियर जयपुर, कैलाश खण्डेलवाल–मंशापूर्ण करणी माता रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड, राजेश काबरा–राघव रेमिंग मॉस, पी.डी.गोयल–गोयल कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड, अंकित अग्रवाल–आर.एम.सी. स्विचगेयर्स लिमिटेड, मेगा फ़ूड पार्क लिमिटेड, गौरव कुमार गुप्ता—डिजायर(द पॉवर ऑफ़ कांसेर्वे), एन.के.चौधरी—जयपुर रग्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड, विशाल वैद—पॉली मेडीक्योर लिमिटेड, विजय आहूजा—आहूजा ओवरसीज, आई.सी.अग्रवाल—जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, अवनीश बंसल—होटल ग्रैंड उनियारा, अजय अग्रवाल—आर्च प्रोमोशन एण्ड सर्विसेज, सौरभ खण्डेलवाल—डी.जी.एस. ट्रांसलोजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रफीक खान—कोटफेब इंडिया, प्रदीप खैतान-निकोन पॉवर एण्ड इन्फ्रा लिमिटेड |
फोर्टी अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रूप से इस समारोह का आयोजन करने के लिए समस्त सैप टीम को तथा कार्य संचालित करने में मुख्य रूप से योगदान देने के लिये श्री अजय कुमार गुप्ता को बधाई दी |