फॉर मैनकाइंड सर्व सेवा संस्थान ने गरीब परिवारों में बांटे 200 से ज्यादा कंबल

07  जनवरी 2019 : जयपुर में पड़ रही ठंड को देखते हुए एनजीओ फॉर मैनकाइंड सर्व सेवा संस्थान ने गरीब परिवारों को 200 से ज्यादा गर्म कंबल बांटे । एनजीओ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बीटी रोड़, मानसरोबर, मध्यम मार्ग और महेश नगर में गर्म कंबल बांटे ।
फॉर मैनकाइंड सर्व सेवा संस्था के संस्थापक विष्णु शर्मा रू ने कहा कि पिछले 5 साल से हम जरुरतमंदों और गरीबों को ऐसे कंबल बांट रहे है साथ में, बच्चों की मुफ्त शिक्षा और महिलाओं के उत्थान के लिए बढ़ चढ़कर जुटे हुए है । ऐसे सामजिक सरोकार के लिए कई संस्थाएँ हमारे साथ काम कर रही है लेकिन कई प्राइवेट और सरकारी संस्थाओं को हमारा साथ देने की जरुरत है ।
इस एनजीओ के अन्य मेंबर जितेंद्र शर्मा, श्यामसुंदर,राकेश,निशांत,कुलदीप,विकाश,कैलाश,संदीप, दिलखुश,कमल,दिनेश,सचिन और अमन भी बढ़चढ कर हिस्सा लेते है । यह एनजीओ अनाथ बच्चों की शिक्षा से लेकर महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण जैसे अहम मसलों पर काम करता है ।

अधिक जानकारी के लिए देखे

https://www.formankind.in/

About Manish Mathur