जयपुर, 15 मार्च 2019। कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं गोपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने शुक्रवार को पशुपालन से जुड़े विभिन्न कार्यालयों, अस्पताल एवं कुक्कुट फार्म का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री गोयल ने टोंक रोड स्थित पशुधन भवन, पशुधन विकास बोर्ड, पशु चिकित्सा परिषद् एवं गोपालन निदेशालय के निरीक्षण के दौरान स्टॉफ की स्थिति, कार्यालयों की साफ-सफाई, पुराने रिकॉर्ड की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए बेहतर ढंग से मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग में फर्निचर एवं अन्य जरूरी सामान के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, पांच बत्ती के निरीक्षण के दौरान श्री गोयल ने प्रभारी अधिकारी से अस्पताल में उपलब्ध स्टॉफ, जांच मशीनों एवं अन्य संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और पशुपालकों से भर्ती रोगी पशुओं के इलाज के बारे में जाना। पशुपालकों ने यहां मिल रहे उपचार के प्रति पूरी तरह संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने सिकन्दरा (दौसा) निवासी पशुपालक एवं जयपुर निवासी अविनाश कौर से अपने पालतु पशुओं के उपचार की जानकारी ली एवं सन्तुष्ट हुए।
श्री गोयल ने खातीपुरा स्थित राजकीय कुक्कुट फार्म में मुर्गीपालन का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी से संवाद करते हुए बेहतर बाजार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुर्गीपालन को सहकारिता एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘जीरो बजट से शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए व्यवस्थित रूप से नियमित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बांसवाड़ा निवासी सैयद अली हुसैन, लोहरवाड़ा (जयपुर) निवासी पिता-पुत्र श्री जितेन्द्र सिंह व पंजवन देव सहित अन्य प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य के प्लान के बारे में बताया।
इस अवसर पर मत्स्य विभाग के निदेशक श्री यज्ञ मित्र सिंह देव, गोपालन विभाग के निदेशक श्री खजान सिंह, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. शैलेष शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।