जयपुर, 12 अप्रेल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जगरूप सिंह यादव ने अक्षय तृतीया व पीपल पूर्णिमा एवं अन्य अवसरों पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए आमजन से सहयोग प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए न्यायपालिका, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित सम्बंधित विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से 30 जून, 2019 तक विशेष बाल विवाह निषेध अभियान चलाया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियिम-2006 के तहत निरोधात्मक, दण्डात्मक एवं सुरक्षात्मक प्रावधानों की जानकारी आमजन तक पहुंचायी जा रही है।
श्री यादव ने बताया कि बाल विवाह ऎसी सामाजिक बुराई है, जो सिर्फ कानूनी उपायों से पूरी तरह समाप्त नहीं की जा सकती। इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए सामाजिक सोच में परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह करने की संभावना वाले परिवारों तथा उनके रिश्तेदारों को बाल विवाह नहीं करने के लिए प्रभावी समझाइश करनी चाहिए।