जयपुर, 04 अप्रैलए 2019रू भारत के सबसे बड़े पावर स्टेशनए एनटीपीसी के विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन ने वित्त वर्ष 2018.19 में 37538ण्97 एमयू उत्पादन कर एक रिकॉर्ड बनाया हैण् 4760 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला संयंत्रए उन्नत परिचालन क्षमता के माध्यम से 37496 एमयू के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करने में सक्षम रहाण् कोयले से चलने वाले बिजलीघरों के लिए राष्ट्रीय औसत पीएलएफ 60ण्85ः के मुकाबले 90ण्03ः के वार्षिक प्लांट लोड फैक्टर ;पीएलएफद्ध प्राप्त करने के बादए संयंत्र एनटीपीसी स्टेशनों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ पीएलएफ दर्ज करते हुए नेतृत्व स्थिति प्राप्त करने में सक्षम हो गया हैण् यद्यपिए संचालन में 13 इकाइयों ;6ग210 मेगावाट ़ 7ग500 मेगावाटद्ध का एक बड़ा बेड़ा होने के कारणए संयंत्र पिछले 10 वर्षों से लगातार 90ः से अधिक की संयंत्र उपलब्धता बनाए रखने में सक्षम हैण्
बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अपनी दक्षता को मजबूत करने के अलावाए संयंत्र ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास किए हैंए जो एनटीपीसी के दृष्टिकोण को दिखाता हैण् इसने अपनी यूनिट 13 में भारत के पहले 100ः एफजीडी का सफलतापूर्वक संचालन किया हैए जिससे एसओएक्स स्तर को नीचे लाने में मदद मिली हैण् साथ ही साथ 4ग्500डॅ इकाइयों में एफजीडी लगाना शुरू कर दिया है और शेष इकाइयों के लिए ये काम अवार्ड के चरण में हैण् इसके अलावाए एनओएक्स कम करने के लिएए 5ग्500 मेगावाट इकाइयों के लिए बॉयलर में कंब्यूशन मॉडिफिकेशन का काम किया जा रहा हैण् विंध्याचल ने 565केडब्लूपी रूफटॉप सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित की है और साथ ही 15.मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन कर रहा हैण् अपने परिसर में ऊर्जा संरक्षण उपायों को अपनाते हुएए संयंत्र एलईडी प्रकाश व्यवस्था का उपयोग करता है और इसने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैंण्
सीएसआर के क्षेत्र मेंए विंध्याचल ने एनटीपीसी के प्रमुख कार्यक्रमए बालिका शिक्षा और समग्र विकास के लिए गर्ल एम्पावरमेंट मिशन का संचालन किया हैण् साथ ही स्वास्थ्य और पोषणए शिक्षा और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत 20 ग्राम पंचायतों को अपनाया हैण् इसके अलावाए 2 वर्ष के लिए इसने सेवा भारत के साथ एमओयू किया हैए जिसके तहत 6560 प्रोजेक्ट प्रभावित व्यक्तियों को ड्रेस डिजाइनिंगए अगरबत्तीए टेराकोटा और डिटर्जेंट बनाने के साथ.साथ डिजिटल और वित्तीय साक्षरता सुनिश्चित किया जा रहा हैण्
इन प्रयासों के लिएए एनटीपीसी विंध्याचल संयंत्र को संगठन और बाहरी संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है और इसके लिए प्रशंसा मिली हैण् इस स्टेशन ने व्यवसाय उत्कृष्टता पैरामीटर्स पर एनटीपीसी के सभी परिचालन स्टेशनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्कृष्ट सीएसआर कार्यों के लिए प्रतिष्ठित शक्ति पुरस्कार भी प्राप्त किया हैण् बाहरी एजेंसियों से इसे कई अवार्ड मिले हैण् जैसेए कर्मचारी एंगेजमेंट के लिए जेनटेक.एचआर गोल्ड अवार्डए सीआईआई नेशंल अवार्ड फॉर कस्टमर एंगेजमेंट एंड सैटिसफेक्शन प्रैक्टिसेजए प्रशिक्षण और सस्टेनेबिलिटी के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्डए सीआईआई द्वारा नेशंल अवार्ड फॉर एनरी एफिशिएंट यूनिटए पर्यावरण के लिए ग्रीनटेक.गोल्ड अवार्डए साउथ एशिया टीम एक्सेलेंस अवार्ड आदिण्