टाटा पावर एसईडी ने स्वदेशी विमानवाहक पोत के लिए लड़ाकू प्रबंधन प्रणाली भारतीय नौसेना को सौंपी

जयपुर, 2 अप्रैल 2019 : टाटा पावर की स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग डिविजन ;टाटा पावर एसईडीद्ध ने आज एक महत्विपूर्ण घोषणा की है। इसके मुताबिक टाटा पावर एसईडी की ओर से स्वदेशी विमानवाहक पोत ;आईएसीद्ध के लिए विकसित की गई लड़ाकू प्रबंधन प्रणाली ;सीएमएसद्ध नौसेना को सौंप दी गई है। टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी सुकरण सिंह ने सेना के चीफ ऑफ मटीरियल वाइस एडमिरल जीण् एसण् पब्बीए पीवीएसएमए एवीएसएम और वीएसएम को 28 मार्च 2019 को यह प्रणाली सौंपी। सीएमएस के सभी पहलुओं का सफलतापूर्वक परीक्षण और जांच के बाद यह सिस्टम टाटा एसईडी के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में नौसेना को सौंपा गया। इस सिस्टम का विकास मेसर्स टाटा पावर स्ट्रैटजिक इंजीनियरिंग डिवीजन ने वेपंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग एस्टेबलिशमेंट ;डब्ल्यूईएसईईद्ध और रूस की मार्स कंपनी के सहयोग से किया गया है। इस कार्यक्रम में रियर एडमिरल एंटोनी जॉर्जए एनएमए वीएसएमए एसीएनएस ;एसआरद्ध रियर एडमिरल एसण् केण् नायरए एनएमए एसीओएम ;आईटीएंड एसद्ध के साथ भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा मेसर्स टीपीएसईडी के सीओओ श्री नीलेश टूंगर और सीटीओ श्री आरण् मुरलीधरन भी मौजूद थे।

भारत सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसका महत्व इसलिए और बढ़ जाता है कि यह किसी निजी कंपनी की ओर से नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक पोत के लिए विकसित की गई पहली लड़ाकू प्रबंधन प्रणाली ;सीएमएसद्ध है। इस सीएमएस को मंजूरी दिए जाने से पहले सिस्टम के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का कड़ा परीक्षण किया गया। नौसेना को यह प्रणाली सौंपे जाने से पहले इसकी गहन जांच की गई है। सभी स्वीकृति परीक्षणोंए सहनशक्ति संबंधी परीक्षण और फुल लोड ट्रायल की कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही इसे नौसेना को सौंपा गया है।

About Manish Mathur