जयपुर, 5 अप्रेल। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बैंच में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक लोक सेवा प्राधिकरण के कलेण्डर के अनुसार इस साल द्वितीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने बताया कि लोक अदालत के तहत परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के तहत दर्ज मामले, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, पारिवारिक विवाद के मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, जल एवं विद्युत के बिल संबंधी प्रकरण (चोरी संबंधी प्रकरण नहीं), सेवा के वेतन संबंधी मामले, भत्तों एवं पेंशन लाभों संबंधित मामले, राजस्व प्रकरण तथा अन्य दीवानी मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी पार्टी अथवा अधिवक्ता भी लोक अदालत के समक्ष अपना प्रकरण रखने के लिए अपने प्रकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन कर सकता है।