जयपुर, 12 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव ने लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों का भुगतान ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के भुगतान एवं लेखा प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि भुगतान के लिए निर्धारित प्रपत्र के साथ वाहन अधिग्रहण पत्र एवं वाहन की लॉगशीट भुगतान प्रकोष्ठ में जमा करानी होगी।
निर्देशों के अनुसार भुगतान प्राप्तकर्ता को बैंक खाते का निरस्त चैक लगाना आवश्यक होगा जिस पर खाता धारक का नाम, खाता संख्या और आईएफएस कोड अंकित हो। चैक पर खाताधारक का नाम नहीं होने की स्थिति में बैंक पासबुक के पहले पन्ने की छायाप्रति लगानी आवश्यक होगी।
निरस्त चैक के पीछे वाहन संख्या एवं भुगतान लेने वाले का नाम व मोबाइल नम्बर भी लिखना होगा।