जयपुर 30 अप्रैल 2019 सीटू के जिला महामंत्री कामरेड भवंर सिंह ने बताया कि सीटू द्वारा ”अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस“ 01 मई, 2019 को न्यूनतम वेतन 18000 रूपये करने, उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले मान काम के लिए समान वेतन को लागू करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 कोड बनाने के प्रस्ताव वापस लेने सभी योजना कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने की मांग के साथ मनाया जाएगा। मई दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन सीटू के प्रदेषाध्यक्ष कामरेड रवीन्द्र शुक्ला प्रातः 7 बजे मजदूर किसान भवन हटवाड़ा रोड पर झण्डा रोहण कर करेंगे। 7ः30 बजे सीटू राज्य कार्यालय पर झण्डारोहण किया जाएगा। 7ः30 बजे अनिल स्टील कनकपुरा के गेट पर कामेरड भवंर सिंह, प्रेदष सचिव सीटू झण्डारोहण कर आमसभा को सम्बोधित करेंगे। 8ः00 बजे गणपति प्लास्ट फैब बिंदायका के गेट पर जिला सचिव का. श्रवण लाल कुमावत झण्डा रोहण करेंगे। जीओ के वेयर हाऊस बिंदायका के गेट पर जिला महामंत्री का भंवर सिंह शेखावत द्वारा प्रातः 8ः30 बजे झण्डारोहण किया जायेगा तथा पूरे क्षेत्र में रैली निकाली जायेगी। 9ः30 बजे रील इण्डस्ट्रीज कनकपुरा तथा मेडिकल प्रतिनिधि यूनियन के कार्यालय पर झण्डारोहण किया जायेगा। विष्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में प्रातः 8 बजे सभी गेटों पर झण्डारोहण कर मई दिवस मनाया जायेगा। यहाँ जेएलसी इलेक्ट्रोमेट फैक्ट्री रोड नं० 9 पर पूरे एरिया की आमसभा होगी जिसे एडवोकेट सुरेष व्यास, कामरेड महेन्द्र सिंह, कामरेड शेरसिंह राठौड व अन्य साथी आमसभा को सम्बोधित करेंगे। झोटवाडा औद्योगिक क्षेत्र में प्रातः 8 बजे कामरेड हरेन्द्रसिंह सभी गेटो पर झण्डारोहण करेंगे। आर डी पी एल दवा कम्पनी विष्वकर्मा सीकर रोड पर झण्डारोहण 8ः00 बजे किया जायेगा। प्रातः 11 बजे अग्रवाल मेटल्स कम्पनी बगरू टोल नाके के पास के गेट पर झण्डारोहण किया जायेगा तथा सभी श्रमिक को दाल-बाटी-चूरमे का भोजन कराया जायेगा। राजधानी कृषि मंडी कुकरखेडा, तथा लालकोठी सब्जी मंडी में कामरेड गिल्ली भोजराज झण्डारोहण कर आम सभा को सम्बोधित करेंगे। गोलछा सिनेमा, जयपुर क्लब व जय क्लब पर भी मई दिवस का झण्डारोहण कर आम सभा की जायेगी। मालवीया औद्योगिक क्षेत्र में प्रातः 9 बजे अपेक्स हास्पिटल के सामने मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें एमएनआईटी, अपेक्स हास्पिटल, वीटो स्वीच गेयर, विपुल मोटर, ओमेगा इण्स्ट्रीज के साथी इस कार्यक्रम में भाग लंेगे। यहां होने वाली आम सभा को कामरेड लक्ष्मण सैन, कामरेड मोहम्मद मुस्तफा, कामरेड राजू, कामरेड अनित यादव सम्बोधित करेंगे। लाल झण्डा आॅटो चालक यूनियन सीटू द्वारा पूरे शहर के स्टेण्डों पर झण्डारोहण कर मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। केलगिरी अस्पताल, जनाना अस्पताल, मोनीलेक अस्पताल, हटवाडा यूनियन जनता बाजार, चांदी की टकसाल पर मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा तथा सभी जगह मिठाई वितरण किया जायेगा। सीतापुरा में पौद्दार पिगमंेट कमल एण्ड कम्पनी पर प्रातः 8ः00 बजे झण्डारोहण कर मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू द्वारा जयपुर में सभी डिपो पर प्रातः आम सभा कर झण्डारोहण किया जायेगा। बिजली कर्मचारियों द्वारा नला पावर हाउस और विद्याद्यर नगर में मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। सीटू पूरे जिले में मई दिवस धूमधाम से मनायेगी तथा शहिदों को श्रृद्धांजली अर्पित करेगी तथा उनके बताये हुये रास्तों पर आगे बढ़ने का कार्य करेगी।