जयपुर 13 मई 2019 करधनी थाना इलाके में ऑनलाइन विज्ञापन देखकर दो युवक गाड़ी खरीदने पहुंचे और मकान के बहार खड़ी गाड़ी में से मास्टर की के जरीए 80 हजार रुपए की नकदी समेत अन्य सामान चुरा कर ले गए। पीड़ित को वारदात का पता सीसीसटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर चला। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ुपुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश का रही है।
पुलिस अनुसार निवारू निवासी मिथलेश कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी गाड़ी बेचने के लिए ऑनलाइन कम्पनी में उसकी तस्वीर व अन्य जानकारी डाली थी। जिसके बाद 10 मई को उसके घर पर दो युवक पहुंचे और गाड़ी खरीदने की बात कही। बातचीत करने के बाद दोनों युवको ने बतौर एड़वास एक हजार रुपए दे दिए और एक-दो दिन मे पूरा पैसे देने को कहा। इसके बाद पीड़ित मकान के अन्दर आ गया। कुछ देर बाद जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी सम्भाली तो उसमें रखे 80 हजार रुपए की नकदी, पैन कार्ड,सहित अन्य सामान गायब मिले। बताया जा रहा है कि यह राशि दूधवाले को देने के लिए वह बैंक से निकाल कर लेकर आया था। इस पर उसने अपने मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों युवक गाड़ी में मास्टर की लगा कर रुपए निकालते हुए नजर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।