जयपुर 16 मई 2019 राज्य सरकार ने आदेश जारी कर टोंक जिले के टोडारायसिंह तहसील के राजस्व ग्राम खरेड़ा के खसरा न. 1296 रकबा हैक्टेयर को राजस्व ग्राम लक्ष्मीपुरा उर्फ ढण्ड में सम्मिलित करने की स्वीकृति प्रदान की है। ग्राम सीमा में परिवर्तन टोडारायसिंह तहसील के तहसीलदार के प्रस्ताव के अनुसार किया गया है।