जयपुर 02 मई 2019 जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजेश मीणा (33) व रवि कुमार मीण (29) है और दोनों ही करौली जिले के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि दोनों ही 6 और 10 साल से पुलिस को गच्चा देकर फरार चल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों वाहन चोर शातिर किस्म में बदमाश है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है ,पूछताछ मे अन्य कई वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।