जयपुर 13 मई 2019 जहां लोग एक ओर 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की बरसी मना रहे थे और उसी बीच शहर के अशोक नगर थाना इलाके में स्थित बिरला ऑडीटोरियम में बम मिलने की सूचना ने हड़कंप मचाकर रख दिया। बम मिलने की खबर मिलते ही तमाम सरकारी एजेंसियां सक्रीय हो गईं और देखते ही देखते घटना स्थल पर पहुंच गई। हालांकि जब ये पता चला की बम मिलने की सूचना महज मॉक ड्रिल है, तब सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को दोपहर करीब एक बजे शहर के बिरला ऑडीटोरियम के सभागार परिसर में बम रखे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी, बॉम्ब स्क्वाड और फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न विभागों का दस्ता मौके पर पहुँच गया। सभी ने पूरे परिसर में बम खोजने के लिए कवायद शुरू की। कई घंटों की मशक्कत के बाद बिड़ला ऑडीटोरियम परिसर में महज कुछ ही समय में बम तलाश कर डिफ्यूज किया । एकाएक हुई पुलिस दल और टीमों को देख कर लोगों में दहशत का माहौल फैल गया था जिसके बाद मामला मॉक ड्रिल होने का पता चलने पर राहत की सांस ली गई ।