जयपुर 15 मई 2019 कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के विरोध में भाजपा ने बुधवार को सिविल लाइन्स फाटक पर दो घंटे सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। धरने के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अलोकतांत्रिक बर्ताव और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
भाजपा कार्यकर्ता दोपहर बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय से पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लिखी तख्तियों के साथ सिविल लाइन्स फाटक के लिए रवाना हुए। सिविल लाइन्स फाटक पहुंचकर कार्यकर्ता शांति से धरने पर बैठ गए। धरने के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन गया। राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा गया कि कोलकाता में अमित शाह के शांतिपूर्ण रोड शो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा करवाकर अलोकतांत्रिक कृत्य किया है। ज्ञापन के बाद मदन लाल सैनी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सुनिश्चित जीत को देखकर ममता बनर्जी बौखला गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ममता को सबक सिखाएगी।