जयपुर, 2 मई 2019 जिला निर्वाचन कार्यालय जयपुर की ओर से लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं पे्रेरित करने के लिए शुक्रवार को वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद् जयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि वोट मैराथन प्रातः 6 बजे अल्बर्ट हॉल के पीछे (दक्षिण द्वार) से प्रारंभ होकर गांधी सर्किल तक तथा गांधी सर्किल से वापस अल्बर्ट हॉल तक पहुंचेगी।
डॉ. दीक्षित ने इस मैराथन दौड़ में आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शत प्रतिशत मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की।