जयपुर 9 मई 2019 महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग ने कहा कि पुलिस को जनमित्र बनाने के लिए जनता से सकारात्मक संवाद स्थापित करने के प्रयास किये जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि महिलाओं बच्चों व कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित अनुसंधान पुलिस की प्राथमिकता है।
महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग गुरूवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में आयोजित फील्ड अधिकारियों की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों को राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यशाला को अतिरिक्त महानिदेशक अपराध बी एल सोनी, महानिरीक्षक पुलिस विशाल बंसल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्बोधित किया। राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने कार्यशाला के उद्देष्यों पर प्रकाश डाला।