लोकसभा चुनाव-2019 प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों ने लिया चुनाव प्रशिक्षण

जयपुर 01 मई 2019 मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने कहा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन में पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है जो बेहतर प्रशिक्षण से कारगर साबित होती है।
श्री कुमार मंगलवार को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेस हाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद से आए भारतीय पुलिस सेवा के 21 परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनर्स) अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच चुनाव प्रबंधन भी एक चुनौतिपूर्ण कार्य होता है ऎसे में अधिकारियों और कार्मिकों का बेहतर प्रशिक्षण उन्हें चुनाव कार्य सम्पादित करवाने में मददगार होता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा हेतु छाया एवं पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर तथा सहयोग के लिए स्काउट-गाइड कैडेट्स की व्यवस्था सहित चुनाव प्रबन्धन की जानकारी दी। उन्होंने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे फील्ड में चुनाव व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी लेने की अपेक्षा की।
इससे पहले अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने प्रस्तुतिकरण के जरिए अधिकारियों को राज्य में लोकसभा चुनाव के वृहद प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूचियों की तैयारी, सूचियों का पुनरीक्षण, अंतिम प्रकाशन सहित मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं, पिक कार्ड, पहचान के लिए अन्य 11 दस्तावेजों, डाक मतपत्र, चुनाव व्यय पर्यवेक्षण कानून व्यवस्था के संधारण  सहित सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री हवा सिंह घुमरिया ने अपने प्रस्तुतिकरण में चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था, प्रशिक्षण, पुलिस बल का नियोजन, अन्तर -राज्यीय पुलिस नाकों की व्यवस्थाएं, उड़नदस्तों, कम्युनिकेशन प्रणाली सहित पुलिस की चुनाव में भूमिका के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद उप निदेशक श्री एन.एम.रेड्डी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक एवं पुलिस के नॉडल अधिकारी श्री विशास बंसल सहित निर्वाचन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Manish Mathur