जयपुर 27 जून 2019 राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत् गाडिया लोहारों को स्थायी रूप से बसाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विभाग द्वारा गाडिया लोहारों को भवन निर्माण एवं कच्चा माल क्रय किये जाने हेतु अनुदान योजना संचालित की जा रही है।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री सांवरमल वर्मा ने इस योजना की विस्तृृत जानकारी देते हुए बताया कि गाडिया लोहारों को स्थायी रूप से बसाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में 150 वर्ग गज एवं शहरी क्षेत्र में 50 वर्ग गज भूमि आवंटन करने का प्रावधान है। जिस गाडिया लोहार परिवार में पति व पत्नी के पास स्वंय का मकान नही है, वह निर्धारित प्रपत्र में प्रार्थना पत्र देकर मकान निर्माण हेतु अनुदान की मांग कर सकता है।
आवंटित भूमि पर मकान निर्माण हेतु गाडिया लोहारों को निर्धारित प्रपत्र में नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र एवं भूमि का पट््टा संलग्न कर आवेदन किये जाने पर प्रति परिवार 70 हजार रूपये अनुदान राशि स्वीकृृत की जाती है। यह राशि तीन किश्तों में क्रमशः 25 हजार, 25 हजार एवं 20 हजार रुपये अनुदान के रूप में देय है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडिया लोहारों को स्वावलम्बी बनाने हेतु उनके व्यवसाय के लिए कच्चा माल क्रय करने हेतु एकमुश्त 5 हजार रुपये अनुदान राशि स्वीकृृत की जाती है।