जयपुर 19 जुलाई 2019 राज्य सरकार ने आदेश जारी कर फिल्म ‘‘सुपर 30‘‘ को राज्य में जीएसटी में सम्पूर्ण छूट की घोषणा की है।
आदेश के अनुसार फिल्म ‘‘सुपर 30‘‘ को मल्टीप्लैक्स सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए देय राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान संबंधित सिनेमा अथवा मल्टीप्लैक्स की प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नही की जा सकेगी साथ ही विभिन्न क्लासों के आसन क्षमता में परिवर्तन भी नहीं किया जा सकेगा।
फिल्म के प्रदर्शन के दौरान एसजीएसटी की धनराशि को घटाकर दर्शकों को टिकटों का विक्रय किया जायेगा। फिल्म पर आगणित राज्य माल और सेवा कर की धनराशि, पंजीकृत करदाता (मल्टीप्लेक्स या सिनेमाघर) द्वारा अपने पास से राजकोष में उसी विहित प्रक्रिया के अनुसार जमा की जायेगी जैसे इस आदेश के अतिरिक्त प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों के लिए विहित है। सिनेमाघरों द्वारा दर्शकों से एसजीएसटी की वसूली कर ली जाती है तो उसकी प्रतिपूर्ति नहीं की जायेगी। यह आदेश 6 माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा।