जयपुर 14 दिसंबर 2019 इस बार पुनः किताबें डाॅट काॅम 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर, 2019 को बिड़ला ऑडिटोरियम में 90,000 किताबों के साथ विभिन्न लेखकों की बीस से ज्यादा कैटेगरी में उपलब्ध करा रहे है।यह एक नया काॅन्सेप्ट है जिसमें बुक लवर्स तीन भिन्न-भिन्न साईज के बाॅक्स 999/-रूपये, 1499/-रूपये एवं 2499/-रूपये में खरीद सकते है और उसमें जितनी किताबें आ सकती है उस बाॅक्स में भर सकते हैं।गत वर्ष किताबें डाॅट काॅम ने किताबें एवं काॅफी नाम से एक इवेंट बिड़ला ऑडिटोरियम , स्टेच्यू सर्किल, जयपुर में आयोजित किया था। जिसे जयपुर के बुक लवर्स ने काफी सराहा था।
इसके साथ-साथ बुक्स लवर्स अच्छे काॅफी का भी मजा ले सकते है।इस काॅन्सेप्ट को जयपुर के एंटरप्रेन्योर श्री सौरभ सिन्हा ने शुरू किया जो V.I.T वेल्लोर से 2016 में कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया। सौरभ के पास मल्टी नेशनल कंपनी और बीमा कंपनी में कार्य करने का अनुभव है। उन्हें लगा कि बुक लवर्स किताबों के बढ़ते मूल्य के कारण उतना अफोर्ड नही कर पाते है। अतः, इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस काॅन्सेप्ट को हकीकत का रूप दिया जिसे बुक लवर्स के द्वारा काफी सराहना मिली।