जयपुर, 7 दिसम्बर, 2019ः हरित भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता तथा मूक क्रान्ति #AQuietRevolution को आगे बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज राजस्थान के जयपुर स्थित मानसरोवर प्रदर्शनी स्थल पर अपनी नई अडवान्स्ड एवं स्टाइलिश SP 125 BS VI लाॅन्च किया है।
आधुनिक तकनीक
नईSP 125 BS VI बदलाव के नए दौर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है और बनाई गई है। यह अपने वर्ग में कई शानदार फीचर्स के साथ आपको सबसे आगे रखेगी और पैसा वसूल सेवाओं का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगी।
नई SP 125 BS VI बदलाव भारत स्टेज काॅम्पिलयान्ट होण्डा के भरोसेमंद 125 सीसी PGM-FI HET (होण्डा इको टेक्नोलाॅजी) इंजन के साथ आती है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) का अनुभव प्रदान करती है।
नई SP 125 BS VI भावी तकनीक के साथ भारत को विश्वस्तरीय मानकों के समक्ष लाएगी- परिष्कृत, सटीक और संवेदनशील एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर ;(eSP) का अनुभव प्रदान करेगी।
एचईटी इंजन के परफोर्मेन्स को बढ़ाने वाली होण्डा एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर ;(eSP) टेक्नोलाॅजी फ्रिक्शन को कम कर परफोर्मेन्स को बेहतर बनाती है, साइलेन्ट स्टार्ट के साथ स्मूद इको-फ्रैंडली राईड का अनुभव प्रदान करती है।
एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर ;(eSP) में शामिल हैंः
1. अनूठा होण्डा एसीजी स्टार्टर-इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया यह फीचर भारतीय सड़कों पर #AQuietRevolution को प्रोत्साहित करता है। इसमें एसी जनरेटर से इंजन बिना झटके के स्टार्ट हो जाता है, एसी जनरेटर करेन्ट उत्पन्न करता है और राइड के दौरान बैटरी को चार्ज करता है। इससे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत खत्म हो जाती है और इंजन स्टार्ट करते समय बिल्कुल शोर नहीं होता।
इन दो नए मैकेनिकल फीचर्स के साथ इंजन स्टार्ट करते समय ज़्यादा ज़ोर नहीं लगाना पड़ता- इसमें सबसे पहले हल्के खुले एक्ज़हाॅस्ट वाॅल्व के साथ डीकम्प्रेशन का प्रभावी इस्तेमाल होता है (कम्प्रेशन स्ट्रोक की शुरूआत में) और इसके बाद स्विंग बैक फीचर इंजन को हल्के से उल्टी दिशा में रोटेट करता है, जिससे पिस्टन ‘रनिंग स्टार्ट’ लेता है और थोड़ी सी ताकत लगाते ही इंजन आसानी से स्टार्ट हो जात है।
2. प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शनः इस सिस्टम में 8 आॅनबोर्ड सेंसर्स का इस्तेमाल होता है, जो निरंतर सही मात्रा में ईंधन और हवा का मिश्रण इन्जेक्ट करते रहते हैं, जिससे निरंतर उपयुक्त पावर आउटपुट मिलता है और वाहन कम उत्सर्जन के साथ उंची माइलेज देता है।
3. फ्रिक्शन यानि घर्षण में कमीः पिस्टन कूलिंग जैट फ्रिक्शन को कम करता है और इंजन के तापमान को उपयुक्त बनाए रखता है। आॅफसेट सिलिंडर और राॅकर रोलर आर्म, निडल बियरिंग फ्रिक्शन को कम करके राईड को स्मूद बनाते हैं, बेहतर पावर आउटपुट देते हैं और माइलेज में सुधार लाते हैं।
4. बेहतर माइलेज-नई SP 125 BS VI अपने ईएसपी टेेक्नोलाॅजी द्वारा पावर्ड 125cc HET इंजन के कारण 16ःअधिक ईंधन दक्षता देती है।
फुल डिजिटल मीटर, (इस सेगमेन्ट में पहली बार)ःSP 125 BS VI प्पूर्णतया डिजिटल मीटर के साथ आती है, जो राइडर को राइड के दौरान हर ज़रूरी जानकारी देता है। मीटर सभी ज़रूरी जानकारी को डिस्प्ले करता है जैसे ईंधन दक्षता का विवरण (इस सेगमेन्ट में पहली बार), इको इंडीकेटर (इस सेगमेन्ट में पहली बार), गियर पाॅज़िशन इंडीकेटर (इस सेगमेन्ट में पहली बार), सर्विस ड्यू इंडीकेटर और अन्य जानकारी जो ट्रिप, क्लाॅक, आन-बोर्ड डायग्नाॅस्टिक लाईट।
ईंधन दक्षता का विवरण (इस सेगमेन्ट में पहली बार)- यह3 नए रियलटाइम इन्फोर्मेटिक्स के साथ आती है जैसे रेंज (जो बताता है कि राइडर टैंक में मौजूद ईंधन के साथ कितनी दूरी तय कर सकता है), औसत ईंधन दक्षता (जो किसी विशेष ट्रिप के लिए ईंधन दक्षता बताता है) और रियल टाइम ईंधन दक्षता- ये सभी फीचर्स राइडिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाते हैं।
ईको इंडीकेटर (इस सेगमेन्ट में पहली बार)- स्विचेबल ईको इंडीकेटर विभिन्न मानकों को माप कर राइडिंग की स्थितियों का निर्धारण करते हैं। ईको लाईट सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता का आश्वासन देती है।
गियर पाॅज़िशन इंडीकेटर (इस सेगमेन्ट में पहली बार)- यह मौजूदा गियर को डिस्प्ले करता है और राइडर को सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देता है।
एचईटी ट्यूबलैस टायर (लोरोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर)ःSP 125 BSVI,pbZVh टायर (लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर) के साथ आती है। नई टायर कम्पाउन्ट टेक्नोलाॅजी के साथ यह उचित ग्रिप बनाए रखते हुए उर्जा की क्षति को कम करती है।
आधुनिक स्टाइल
मोटरसाइकल का टैंक डिज़ाइन और ऐजी ग्राफिक्स इसे आधुनिक स्टाइल देते हैं। आधुनिक हैडलैम्प डिज़ाइन और 5 स्पोक स्प्ल्टि एलाॅय व्हील्स इसे और अधिक स्पोर्टी बनाते हैं। चैड़े ग्रेब रेल और शानदार डिज़ाइन का टेल लैम्प मोटरसाइकल को बोल्ड लुक देता है और राइडर के व्यक्तित्व में निखार लाता है। क्रोम फिनिश मफ़लर इसे प्रीमियम अपील देते हैं।
आधुनिक आरामदायक और सुविधाजनक
एलईडी डीसी हैडलेम्प (इस सेगमेन्ट में पहली बार) -चमकदार और सतत एलईडी डीसी हैडलैम्प मुश्किल सड़कों पर रात के समय राईड को सुविधाजनक बनाते हैं।
इंजन स्टार्ट/ स्टाॅप स्विच (इस सेगमेन्ट में पहली बार)-125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया स्टार्ट/स्टाॅप स्विच राईड को सुविधाजनक बनाता है। दो-तरफ़ा फंक्शनिंग स्विच को नीचे की ओर दबाते ही इंजन स्टार्ट हो जाता है और उपर की ओर दबाते ही इंजन बंद हो जाता है।
इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम एवं पासिंग स्विच (इस सेगमेन्ट में पहली बार)-यह हाई बीम/ लो बीम पर उचित नियन्त्रण के साथ राइड को आरामदायक बनाता है।
5 स्पीड ट्रांसमिशनःSP 125 BS VI 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो उंची स्पीड पर भी राईड को स्मूद बनाते हैं।
बाहरी ईंधन पम्पः ईंधन टैंक के बाहर की और फिट किया गया यह पम्प मेंटेनेन्स में लगने वाले समय को कम करता है।
5 स्टैप वाला एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन को सड़क की स्थिति के अनुसार समायोजित किया जा सकता है, जिससे राईड और भी सुविधाजनक हो जाती है। यह सील चेन के साथ आता है, जिसे कम एडजस्टमेन्ट और कम रखरखाव की ज़रूरत होती है। इसके अलावा काॅम्बी-ब्रेक सिस्टम विद इक्वीलाइज़र इसकी हर राईड को आरामदायक और सुविधाजनक बनाता है।
बेहतर विश्वसनीयता
उद्योग जगत में पहली बार होण्डाSP 125 BS VI पर स्पेशल 6 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल आॅप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है।
कीमत, वेरिएन्ट और कलर
आज सेSP 125 BS VI दो वेरिएन्ट्स (ड्रम और डिस्क) और चार रंगों (स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिसग्रे, मैटेलिक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू) में राजस्थान में उपलब्ध होगी।
नई SP 125 BS VI . 72,476 की शुरूआती आकर्षक कीमत (एक्सशोरूम जयपुर) पर उपलब्ध है।