जयपुर 12 दिसंबर 2019ः महिंद्रा ट्रक एंड बस (एमटीबी), जो कि 20.7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा समूह का हिस्सा है, ने 10वें एक्सकाॅन एग्जीबिशन में अपने शानदार प्रदर्शन वाले टिपर्स की रेंज प्रदर्शित की। यह अंतर्राष्ट्रीय विनिर्माण उपकरण एवं तकनीकी व्यापार मेला बेंगलुरू में आयोजित किया गया है। ये टिपर्स विनिर्माण से जुड़े कार्यों के लिए सर्वोत्तम हैं।
इस मौके पर, विनोद सहाय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ट्रक एंड बस एवं कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट डिविजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘महिंद्रा ट्रक एंड बस (एमटीबी) में, ग्राहकोन्मुखता और उत्पादों के लगातार नवाचार पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाता है। विनिर्माण अत्यधिक समय लेने वाली प्रक्रिया है। हमारे वाहन निश्चित रूप से हर रोज लगातार लगभग 18 से 20 घंटे तक चल सकते हैं, जो कि हमारे ग्राहकों को अधिक फायदा मिलने के लिए महत्वपूर्ण है।’’
श्री सहाय ने आगे बताया, ‘‘इस सोच को ध्यान में रखते हुए, महिंद्रा ब्लेजो X टिपर्स को उच्चस्तरीय उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। यही नहीं, ब्लेजो X 28T टिपर के साथ गारंटीशुदा अधिक माइलेज, खिंचने की सर्वोच्च शक्ति, संपूर्ण मजबूती, रखरखाव में निम्नतम खर्च एवं सर्वोत्तम कोटि की केबिन का वायदा है। उत्पाद की प्रतिस्पद्र्धी उत्कृष्टता, माइलेज की गारंटी और 96 प्रतिशत अपटाइम गारंटी के साथ, ब्लेजो X 28T टिपर एक बेजोड़ पेशकश है।’’
एचसीवी टिपर्स की ब्लेजो X रेंज टिपर्स के अलावा, एमटीबी ने अपना एलसीवी टिपर, लोडकिंग आप्टिमो भी प्रदर्शित किया। अपनी संपूर्ण सुगठित बनावट वाला, यह माॅडल मुश्किल कार्यों जैसे रेत की खुदाई व विनिर्माण के लिए है।
ब्लेजो X रेंज टिपर्स के विषय में
टिपर्स की ब्लेजो X रेंज में महिंद्रा द्वारा पेटेंट कराई हुई फ्युल स्मार्ट टेक्नोलाॅजी का उपयोग किया गया है, जिसमें ऐसे स्विच लगे हैं जिनका इस्तेमाल कर परिचालन क्षेत्र एवं वजन की स्थितियों के अनुरूप पावर डिलिवरी को चुना जा सकता है। इस तकनीक के साथ, एमटीबी के अलग-अलग तरह के वाहनों की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए मेंटनेंस की जरूरत नहीं होगी। ब्लेजो X टिपर्स 6 वर्षों या 6,000 घंटों की बेस्ट-इन-क्लास ट्रांसफरेबल वारंटी प्रदान करता है, जो इंजन, गियरबाॅक्स, रियर एक्सल, केबिन और चेसिस फ्रेम पर लागू है।
इस कंप्रिहेंसिव पेशकश के साथ-साथ, ब्लेजो X टिपर्स अत्याधुनिक, उत्कृष्ट, फ्लीट टेलीमेटिक्स साॅल्यूशन – महिंद्रा आईमैक्स से लैस है, जो फ्लीट आपरेटर्स को कई स्मार्ट सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे उनका कारोबार और अधिक फायदेमंद व चिंतामुक्त बनता है। यह समाधान चलते समय वाहनों को रियल-टाइम जानकारी प्रदान करता है। इस सिस्टम की कुछ खूबियों में अग्रलिखित शामिल हैं – प्रेडिक्टिव व्हीकल हेल्थ माॅनिटरिंग, ईंधन की चोरी से बचाव और लोकेशन ट्रैकिंग व अन्य।
अपने ब्लेजो X टिपर्स के ग्राहकों को, एमटीबी कंप्रिहेंसिव, चैबीसों घंट सर्विस सपोर्ट प्रदान करता है, जैसे – मेकेनिक्स का आनसाइट सपोर्ट और 10 से अधिक वाहनों की फ्लीट के लिए स्पेयर्स। इसके अलावा, तेजी से चलने वाले महत्वपूर्ण स्पेयर पार्ट्स के साथ-साथ मोबाइल वर्कशाॅप सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है।
एमटीबी की सभी नई पहलें
जहां अधिकांश नये इंजन जटिल किस्म के आ रहे हैं, जबकि एमटीबीडी अपने ग्राहकों को आसान BS-VI अनुभव प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। ब्लेजो X मामूली बदलाव के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें नये BS-VI मानदंडों के अनुसार आसान स्विच लगे हैं। कंपनी, अपने हाल ही में लाॅन्च किये गये फ्युरियो माॅडल रेंज के आईसीवी सेगमेंट में 5 टन से 19 टन के बीच ठै.टप् में 18 अन्य वेरिएंट्स लाॅन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एमटीबी ने हाल ही में 1,700 किमी. लंबे मार्ग पर अपना 3रा सर्विस काॅरिडोर चेन्नई-कोलकाता चालू किया है, जो भारत की 20 प्रतिशत ट्रक मूवमेंट के लिए उपयोगी होगा। 1400 किमी. लंबे दिल्ली – मुंबई काॅरिडोर और कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3800 किमी. लंबे उत्तर-दक्षिण सर्विस काॅरिडोर के बाद, यह ऐसा तीसरा सर्विस काॅरिडोर है।
ये तीनों सर्विस काॅरिडोर्स – दिल्ली-मुंबई, कश्मीर-कन्याकुमारी और चेन्नई-कोलकाता आफ्टर-सेल्स नेटवर्क को और अधिक मजबूत करेंगे, जिनमें क्रमशः 27, 41 और 28 टचपाॅइंट्स हैं। ग्राहकों के लिए 2 घंटे के भीतर गारंटीशुदा सर्विस (दिल्ली – मुंबई) और 4 घंटों (कश्मीर-कन्याकुमारी और चेन्नई-कोलकाता) के भीतर गारंटी के साथ सर्विस उपलब्ध कराने की गारंटी है अन्यथा ग्राहकों को सर्विस में होने वाले विलंब के एवज में प्रति घंटे 500 रु. की मुआवजा राशि मिलेगी।
एमटीबी माॅडल रेंज लगातार बढ़ते हुए, और व्यापक सर्विस एवं स्पेयर्स नेटवर्क द्वारा समर्थित है, जिसमें 100 से अधिक 3ै डीलरशिप्स, 210 अधिकृत सर्विस सेंटर्स, रिटेल आउटलेट्स का विस्तृत स्पेयर्स नेटवर्क एवं 39 महत्वपूर्ण जगहों पर स्थित पार्ट प्लाजा शामिल हैं।