जयपुर 16 जनवरी 2020 पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने का प्रोग्राम शुरू किया है। यह इश्यू 3,631 करोड़ रु. है, जिसके फ्रेश इश्यू 27,929,649 इक्विटी शेयर्स के हैं, जिनका अंकित मूल्य 2 रु. है और नकद मूल्य 1300 रु. प्रति इक्विटी शेयर है, जबकि 9 जनवरी को इसका स्टाॅक मूल्य 1,476 रु. है।
शोध घरानों ने पीरामल एंटरप्राइजेज के इस राइट्स इश्यू को सकारात्मक दृष्टि से देखा है। लोटस ग्लोबल इक्विटीज के दिनकर शानभाग बताते हैं, ‘‘पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों के लिए इस जारी राइट्स इश्यू में पूरे दिल भाग लेने का यह अद्भुत अवसर है। पीईएल एक विशाल समूह है जो वित्तीय क्षेत्र में जारी संकट से उबरने में सक्षम रहा है। 1300 रु. प्रति इक्विटी शेयर के ये राइट्स इश्यू मूल्य सहवद्र्धी हैं और निवेशकों को इस स्टाॅक पर दीर्घकालिक निवेश अवधि के लिए सोचना चाहिए।’’
पीईएल के पात्र इक्विटी धारक (31 दिसंबर, 2019 को) प्रत्येक 83 (तिरासी) पूर्णतः चूकता इक्विटी शेयर के लिए 11 (ग्यारह) इक्विटी शेयर्स के राइट इश्यू हासिल कर सकते हैं। यह इश्यू 07 जनवरी, 2020 को खुला और स्प्लिट आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2020 है। इश्यू 21 जनवरी, 2020 को बंद होगा।
सभी आयों के उपयोग हेतु, कारोबार को आगे बढ़ाने वाली प्रमुख गतिविधियों में अग्रलिखित शामिल हैं – (क) रणनीतिक पहलों सहित वृद्धि अवसर का वित्तपोषण; (ख) प्लांट एवं मशीनरी, फर्नीचर एवं फिक्सचर्स, व इंटैंजिबल्स जैसी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण; (ग) ब्रांड बिल्डिंग और अन्य मार्केटिंग खर्च; (घ) कर्ज पर ब्याज के भुगतान सहित कार्यशील पूंजी आवश्यकताएं पूरी करना, आदि।