जयपुर/बांदीकुई 19 जनवरी 2020 पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण के तहत
राजस्थान के दौसा जिला के पंचायत समिति बसवा के ग्रामपंचायत केसरीसिंह पूरा के वार्ड नंबर 5 हरनाथपुरा के वार्ड पंच पद पर राकेशकुमार शर्मा सबसे युवा एवं शिक्षित उमीदवार (उम्र 21वर्ष 4माह शिक्षा- M .A ) ने रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज की
गांव हरनाथपूरा में कुल मतदाता – 270
मतदान हुवा – 216
मतदाताओं ने नोटा के उपयोग किया – 2
राकेश शर्मा को मत मिले – 129
विपक्षी को मत मिले – 85
राकेश कुमार शर्मा s/o कैलाश शर्मा ने 44 मतों से जीत दर्ज की
पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण के तहत प्रदेश की 87 पंचायत समितियों की 2,690 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को हुए चुनाव में 81.51 प्रतिशत मतदाताओं (Voters) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सर्वाधिक मतदान (Highest voting) हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh district) में हुआ. वहां 89.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
आयोग ने रिकॉर्ड वोटिंग के लिए जताया मतदाताओं का आभार
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग, संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों की समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. चुनाव में रिकार्ड मतदान हुआ है.
यहां देखें किस जिले में कितना हुआ मतदान
दौसा – 83.39
अजमेर – 80.1 प्रतिशत
अलवर – 83.73 प्रतिशत
बांसवाड़ा – 86.02
बारां – 82.52
बाड़मेर – 79.85
भरतपुर – 84.73
भीलवाड़ा – 78.96
बीकानेर – 86.63
बूंदी – 81.49
चित्तौड़गढ़ – 83.68
चूरू – 83.69
धौलपुर – 82.54
डूंगरपुर – 79.82
श्रीगंगानगर – 86.00
हनुमानगढ़ – 89.25
जयपुर – 85.55
जालोर – 75.71
झालावाड़ – 87.35
जोधपुर – 81.01
करौली – 79.69
कोटा – 81.76
नागौर – 80.03
पाली – 67.23
प्रतापगढ़ – 86.97
राजसमंद – 71.57
सवाई माधोपुर – 80.91
सीकर – 79.36
सिरोही – 75.53
टोंक – 82.35
उदयपुर – 79.02
मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया
प्रथम चरण में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से ही कई बूथों पर लंबी कतारें लग गईं थी. मतदान के दिन दोपहर में 12 बजे मतदान का प्रतिशत 27.66 तक पहुंच गया था. दोपहर 3 बजे तक यह 55.44 प्रतिशत तक जा पहुंचा था. शाम बजे 5 बजे 73.15 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे.
22 जनवरी को होंगे दूसरे चरण के चुनाव
अब आगामी 22 जनवरी को प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन-प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे. 1 फरवरी को प्रस्तावित पंचायत चुनाव के चौथे चरण को कानूनी पेचिदगियों के चलते आयोग ने फिलहाल स्थगित कर दिया है. चौथे चरण का चुनाव संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.