Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 30 मार्च 2020 वर्षा केटरिंग नारायण विहार ने 500 आदमियों का खाना सिविल डिफेंस को सुपुर्द कियाहै एक और जहा पूरा ब्रह्ममांड कोरोना जैसी भयानक बीमारी से लड़ रहा है वही दूसरी और लोगो के ऊपर खाने पीने का संकट आ गया है जो लोग गांव से शहर में अपनी रोजी रोटी कमाने आते थे या शहर में रहकर अपनी रोजी रोटी कमाते थे लोकडाउन की वजह से उन को अब कोई काम धंधा नहीं मिल रहा है जिस वजह से उन का गुजर बशर करना मुश्किल हो गया है क्योकि सभी जगह हर सुविधा को बंद कर दिया गया है
लोग शहर को छोड़कर गांव की और पैदल ही चल पड़े है आज काफी लोगो से बात हुई उन लोगो ने बताया की वो लोग चार पांच दिनों से लगातार पैदल ही 400 से 500 किलोमीटर अपने परिवार जिस में बच्चे बड़े बूड़ो के साथ अपने घर पहुचना चाहते है लकिन उन को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है एक और लोकडाउन के कारण पुलिस ने पाबन्दी लगा रखी है जो की एक दम सही है क्योकि ये जो कोरोना का वायरस है वह एक दूसरे के पास आने पर फैलता है इस लिए प्रशासन ने भीड नहीं हो उसके लिए सभी से घरो में रहने की सलाह दी है लेकिन जो लोग अब लम्बी दुरी तय करके आगये है उन को खाने की नौबत आ गई है
समाज के काफी सारे लोग इन लोगो की मदद कर रहे है उन में से एक श्री हिमांशू जी है जो की वर्षा केटरिंग नारायण विहार के मालिक है उन्होंने आज 500 आदमियों का खाना सिविल डिफेंस को सुपुर्द किया है सिविल डिफेन्स के भॅवर जिन्दोलिया और भवानी सिंह ने जरूरत मंदो को खाना वितरित किया और आम जन से अपील करी है की सब लोग मिलकर एक प्रण ले की आस पास जो बेसहारा या झुगी झोपडी में रहने वालो को भोजन की व्यवस्था करे एक परिवार एक व्यक्ति का भोजन अधिक बनाकर उन तक पहुचाये श्री हिमांशू जी ने कहा की यदि हम सब लोकडाउन का घर में रह कर पालन करे तो ही हम इस महामारी से बच सकते है और उन्होंने कहा की समाज में बहुत सरे भामासा है वो भी यदि इस दुःख की घडी में अपना योगदान दे तो अच्छा होगा