Edit-Rashmi Sharma
जयपुर, 15 अप्रेल 2020। गर्मी के मौसम और तापमान में वृद्धि को देखते हुए जलदाय विभाग द्वारा जयपुर शहर में बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई की मात्रा बढ़ाई गई है। अब बीसलपुर से जयपुर शहर के लिए 35 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगी। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव के निर्देश के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने बुधवार को जयपुर शहर के दोनों अधीक्षण अभियन्ताओं से वार्ता की और उन्हें बीसलपुर बांध से 35 एमएलडी पानी बढ़ाने को कहा गया। गर्मी में तापमान बढ़ने के साथ ही शहर में पेयजल के साथ-साथ पानी की अतिरिक्त मांग बढ़ी है। जयपुर शहर में बीसलपुर से यह बढ़ा हुआ पानी गुरुवार से लिया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री देवराज सोलंकी ने बताया कि अधीक्षण अभियन्ताओं के साथ वार्ता में प्रत्येक पम्पिंग स्टेशन पर अतिरिक्त पानी की आवश्यकता का विश्लेषण किया गया। शहर के उत्तर सर्किल में 10 एमएलडी तथा दक्षिण सर्किल में 25 एमएलडी पानी बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में वर्तमान में 72 पम्पिंग स्टेशन बीसलपुर परियोजना से जुड़े हुए हैं। पूर्व में 23 मार्च को बीसलपुर बांध से 40 एमएलडी पानी बढ़ाया गया था।