Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 16 अप्रेल 2020 इंडसइंड बैंक ने Covid – 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के अपने प्रयासों में कई राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर सरकार और उसकी एजेंसियों के साथ काम किया है। इंडसइंड बैंक ने इस दिशा में 30 करोड़ रुपए का योगदान किया है और बैंक दूसरी तमाम आवश्यकताओं की भी बारीकी से निगरानी कर रहा है।
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश के साथ कदम मिलाते हुए बैंक ने अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में पहले से ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, जैसे फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और दस्ताने की आपूर्ति की है। ड्यूटी पर आने वाले चिकित्सा अधिकारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी बैंक काम कर रहा है।
इंडसइंड बैंक को प्राइम मिनिस्टर्स सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीज इन इमर्जेंसी सिचुएशंस फंड (पीएम केयर्स फंड) में योगदान एकत्र करने का आदेश भी मिला है।