RGYSSR प्रवक्ता ध्रुव सनाढ़य व टेलर मुराद मेवाती ने अब तक1500 मास्क निशुल्क बाटे

Edit Rashmi Sharma

जयपुर 19 अप्रैल 2020 – वैश्विक महामारी नावेल कोरोना से लड़ने के लिए हर एक भारतवासी प्रतिबद्ध है कई दान दाता करोड़ो रूपये दे कर अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है तो कोई खाद्य सामग्री वितरण कर मानव सेवा व जरूरत मंद लोगो की सेवा कर रहा है

क्योकि लॉकडाउन के कारन अब मध्य वर्ग पर बहुत मुस्किलो का पहाड़ टूट पड़ा है हर कोई जरुरतमंदो की सेवा में लगा हुवा है इसी क्रम में  ध्रुव सनाढ़य ( श्री राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन राजस्थान प्रवक्ता ) व टेलर मुराद मेवाती निवासी रोपा रोज 100 मास्क निशुल्क वितरित कर इस महामारी से लड़ने में सहयोग कर रहे है मेवाती सिलाई का कार्य करते है  दोनों लगभग 1500 मास्क अब तक निशुल्क वितरित कर चुके है।

About y2ks