होण्डा टू-व्हीलर्स चरणबद्ध तरीके से दोबारा शुरू कर रहा है उत्पादन

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 21 मई 2020 – लाॅकडाउन 4.0 के तहत भारत, एमएचए द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के लिए तैयार है, इसी बीच होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि कंपनी दो चरणों में अपने चारों प्लांट्स में उत्पादन फिर से शुरू करने जा रही है।

अपने सिस्टम में 360-डिग्री संतुलन एवं बैकेंड लिंकेज को सुनिश्चित करने तथा बाज़ार की मांग को ध्यान में रखते हुए होण्डा ने उत्पादन की योजनाएं बना ली हैं। 25 मई 2020 से कर्नाटक के नरसापुरा स्थित कंपनी के सबसे बड़े प्लांट में उत्पादन दोबारा शुरू हो जाएगा, इसके बाद जून 2020 के पहले सप्ताह से अन्य तीनों प्लांट्स में उत्पादन शुरू किया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कारोबार की निंरतरता को बनाए रखने के लिए होण्डा के 300 से अधिक सप्लायर प्लांट्स में से तकरीबन 100 फीसदी को संचालन दोबारा शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमोदन मिल गया है। होण्डा के सप्लायर अब उत्पादन दोबारा शुरू करने के अग्रिम चरण में पहुंच गए हैं।

होण्डा अपने पूरे सिस्टम में कैलिब्रेटेड दृष्टिकोण अपना रही है तथा स्थायी एवं प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी आपूर्ति श्रृंखला में तालमेल बनाने के लिए प्रयासरत है। बाज़ार की मांग की बात करें तो, होण्डा के 60 फीसदी डीलरों ने अपना सेल्स एवं सर्विस संचालन दोबारा शुरू कर दिया है। हालांकि अभी मांग, लाॅकडाउन से पहले के समय की तुलना में कम है, लेकिन हर दिन के साथ इसमें तेज़ी आ रही है। बाज़ार की मांग के अनुरूप आपूर्ति श्रृंखला को सुनिश्चित करते हुए और अपने नेटवर्क में ठै.6 इन्वेंटरी की उपलब्धता के साथ, होण्डा 25 मई 2020 से चरणबद्ध तरीके से अपनी चारों फैक्टरियों में उत्पादन दोबारा शुरू करने के लिए तैयार है।

होण्डा के लिए सुरक्षा सबसे पहले
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों को लागू करने के साथ-साथ व्यापक संचालन रिज़म्पशन मैनुअल भी जारी की है। इसे न केवल होण्डा के मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स में बल्कि देश भर में आपूर्तिकर्ताओं, लाॅजिस्टिक पार्टनर्स, डीलरशिप्स एवं सर्विस सेंटरों सहित पूरे सिस्टम में लागू किया गया है।

होण्डा के सभी प्लांट्स में सुरक्षा के लिए ज़रूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं (जैसे तापमान की जांच, नाॅन-बायोमेट्रिक एंट्री एवं एक्ज़िट, अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना, आमतौर पर छूई जाने वाली सतहों और वाहन ले जाने वाली सामग्री का नियमित सैनिटाइज़ेशन एवं डिस्इन्फेक्शन, गर्भवती महिलाओं के लिए घर से काम करने की अनुमति, हाॅटस्पाॅट ज़ोन में लोगों की आवाजाही नहीं, हैण्ड वाॅश/ सैनिटाइज़र उपलब्ध कराना, पीपीई का उपयोग एवं निपटान आदि), कोविड-19 पर प्रशिक्षण एवं जागरुकता मोड्यूल, परिवहन के लिए निर्देश, कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा कवर (होण्डा के सभी स्थायी एवं अनुबंधात्मक कर्मचारियों के लिए), होण्डा कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन (प्रोडक्शन लाईन में मार्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पार्टीशन), गुणवत्ता जांच के लिए संशोधित एसओपी आदि। होण्डा अपने सभी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पादों और सेवाओं का अनुभव प्रदान करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Manish Mathur