Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 07 मई 2020 – भारत के सबसे बड़े ई-हेल्थ प्लेटफाॅर्म मेडलाईफ ने भारत के सबसे बड़े वैल्यू ई-टेलर स्नैपडील के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, इस साझेदारी के तहत उपभोक्ता स्नैपडील प्लेटफाॅर्म के ज़रिए दवाओं के लिए आॅनलाईन आॅर्डर कर सकेंगे, इसके अलावा घर बैठे फुल बाॅडी हेल्थ चैक-अप एवं डायग्नाॅस्टिक्स टेस्ट सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। इस साझेदारी के साथ मेडलाईफ देश भर में लाखों लोगों को घर बैठे किफ़ायती दरों पर अपनी हेल्थकेयर सेवाओं से लाभान्वित करना चाहता है।
इस साझेदारी के तहत स्नैपडील के उपभोक्ता उचित पर्चे के साथ दवाओं के लिए आॅनलाईन आॅर्डर कर सकते हैं। मेडलाईफ के डिलीवरी कर्मचारी आॅर्डर की पुष्टि होने के बाद 24 घण्टे के भीतर सुरक्षा के लिए ज़रूरी उपकरण एवं ऐहतियात बरतते हुए उपभोक्ता के घर तक दवाएं पहुंचाएंगे।
डायबिटीज़ स्क्रीनिंग और थाॅयराईड प्रोफाइलिंग सहित, टेस्ट की व्यापक रेंज केे साथ मैडलाईफ क्रोनिक बीमारियों के मरीज़ों एवं अन्य सभी लोगों को इस मुश्किल समय में घर बैठे ज़रूरी जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसकेे अलावा स्नैपडील के उपयोगकर्ताओं के लिए घर बैठे कोविड-19 की जांच का विकल्प भी उपलब्ध है, अगर मरीज़ ज़रूरी मानकों को पूरा करे तो मैडलाईफ के साथ साझेदारी के माध्यम से इस सेवा का लाभ भी उठा सकता है।
स्नैपडील प्लेटफाॅर्म के ज़रिए जांच का समय निर्धारित होने के बाद, मैडलाईफ की ओर से एक सेर्टिफाईड एवं प्रशिक्षित फ्लेबोटोमिस्ट सैम्पल लेने के लिए निर्धारित समय पर पहुंचता है। उपयोगकर्ता से सैम्पल कलेक्शन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता और ज़्यादातर मामलों में 48 घण्टों के अंदर जांच के परिणाम भी दे दिए जाते हैं।
‘‘स्नैपडील पर दवाओं और लैब टेस्ट की उपलब्धता, इस मुश्किल समय में उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगी और सुरक्षित तरीके से उन्हें चिकित्सा सबंधी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। मैडलाईफ के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम देश भर के 400 से अधिक छोटे-बड़े शहरों में अपने उपभोक्ताओं को घर बैठे दवाओं की डिलीवरी एवं अन्य मेडिकल जांच सेवाओं से लाभान्वित करेंगे।’’ स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा।
‘‘स्नैपडील के साथ मैडलाईफ की साझेदारी न केवल उपभोक्ताओं को आॅनलाईन प्लेटफाॅर्म से दवाएं खरीदने एवं डायग्नाॅस्टिक्स लैब टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र सोशल डिस्टेंसिंग को भी बढ़ावा देगी। लाखों उपयोगकर्ताओं के साथ स्नैपडील, मैडलाईफ के लिए आदर्श साझेदार है जो इसकी किफ़ायती चिकित्सा सेवाओं को उन मरीज़ों के घर तक पहुंचाने में मदद करेगा, जो ज़रूरी जांच को टाल कर अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं। आज दुनिया कोविड-19 के खतरे से जूझ रही है, ऐसे में हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि संवेदनशील मरीज़ घर बैठे आराम से ज़रूरी दवाओं और जांच सेवाओं का लाभ उठा सकें।’’ भावेश सिंघल, राजस्व प्रमुख, मैडलाईफ ने कहा।
मैडलाईफ के कर्मचारी, फ्लेबोटोमिस्ट और लैब टेकनिशियन सुरक्षा के लिए सख्त मानकों का पालन करते हैं, नियमित रूप से उनके तापमान की जांच की जाती है, वे अपनी एवं उपभोक्ता या मरीज़ की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी सुरक्षात्मक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। इन उपायों के अलावा लैब परिसर की सफाई और सैनिटाइज़ेशन नियमित रूप से किया जाता है।
मैडलाईफ के बारे मेंः
नवम्बर 2014 में अपनी शुरूआत के बाद से मैडलाईफ पहला और एकमात्र हेल्थ प्लेटफाॅर्म बन गया, जिसने एक महीने के अंदर 100 करेाड़ जीएमवी का आंकड़ा पार कर लिया। वर्तमान में यह देश के 29 राज्यों, 4000 शहरों और 20,000 पिन कोड्स तक अपनी सेवाएं पहुंचाता है और रोज़ाना 30,000 डिलीवरी देता है। मैडलाईफ देश भर में 30 से अधिक सेंटरों के साथ एक ही मंच के ज़रिए अग्रणी स्वास्थ्यसेवा हब बनने के लिए प्रतिबद्ध है। मैडलाईफ एकमात्र कंपनी है जो ई-कन्सलटेशन, हेल्थ सप्लीमेंट, लैब-टेस्ट, जेनेरिक्स आदि सहित सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली का आधार बनाती है। अपनी विशेषज्ञता के साथ, मैडलाईफ स्वास्थ्यसेवाओं की डिलीवरी को और अधिक प्रभावी बनाता है।