मुथूट फिनसर्व ने एनआरआई से पीएम केयर्स फंड में सहयोग करने की अपील करी

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 21 मई 2020  – न्‍यू जर्सी स्थित, मुथूट फिनसर्व यूएसए इंक., मुथूट ग्रुप की एक कंपनी है। मुथूट फिनसर्व ने पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने हेतु अभियान शुरू किया है। कोविड-19 महामारी से भारत सरकार की लड़ाई में सहयोग करने के इच्‍छुक‍ अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) इस अभियान के जरिए फंड में अंशदान कर सकते हैं।

विदेश में रहने वाला कोई भी व्‍यक्ति व संगठन पीएम केयर्स फंड में अंशदान कर सकते हैं और चंदा दे सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेश में रहने वाले एनआरआई द्वारा एक्‍सचेंज हाउसेज के जरिए पीएम केयर्स फंड में पैसा भेजने के लिए आवश्‍यक मंजूरी दे दी है।

मुथूट ग्रुप के प्रबंध निदेशक, श्री जॉर्ज एलेक्‍जेंडर मुथूट ने कहा, इस महामारी से लड़ाई में सरकार की हरसंभव तरीके से मदद करने की हमें खुशी है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, और हमारे प्रधानमंत्री की पहल में सहयोग देने हेतु, मुथूट फिनसर्व इंक. ने दुनिया भर के अपने 8000 से अधिक लोकेशंस में यह अभियान शुरू किया है, जहां से पीएम केयर्स फंड में अंशदान किया जा सकता है।

पीएम केयर्स फंड में चंदा देने के इच्‍छुक लोग अब अपने केवाईसी दस्‍तावेजों के साथ उनके ऑफिस/एजेंट में जा सकते हैं और पीएम केयर्स फंड में चंदा दे सकते हैं। कंपनी ने ग्‍लोबल पे मनी ट्रांसफर सर्विस के जरिए ऑनलाइन चंदा देने की भी सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा (link http://www.muthootgroup.us/donate-pm-cares😉 पर उपलब्‍ध है।

About Manish Mathur