Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 22 मई 2020 – NTPC लिमिटेड और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अक्षय ऊर्जा व्यवसाय से संबंधित एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू दोनों कंपनियों को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और तेज करने में सक्षम करेगा।
समझौता ज्ञापन पर एनटीपीसी के डायरेक्टर (कॉमर्शियल) श्री ए के गुप्ता और ओएनजीसी के डायरेक्टर (फाइनेंस) और इंचार्ज बिजनेस डेवलपमेंट एंड जॉइंट वेंचर श्री सुभाष कुमार ने हस्ताक्षर किए। श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी एनटीपीसी और श्री शशिशंकर, सीएमडी ओएनजीसी और अन्य निदेशकों और दोनों कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग मोड पर एमओयू साइनिंग गतिविधि का आयोजन किया गया।
एमओयू के अनुसार, एनटीपीसी और ओएनजीसी भारत और विदेशों में अपतटीय पवन और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना का पता लगाएंगे। वे स्थिरता, भंडारण, ई-गतिशीलता और ईएसजी (एनवायर्नमेंटल, सोशल और गवर्नेंस) अनुपालन परियोजनाओं के क्षेत्र में भी अवसरों का पता लगाएंगे।
एनटीपीसी के पास वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में 920 मेगावाट की नवीनीकृत बिजली परियोजनाएँ हैं और निर्माणाधीन लगभग 2300 मेगावाट की आरई परियोजनाएँ हैं। इस टाई-अप के साथ, एनटीपीसी अपने आरई क्षमता वृद्धि कार्यक्रम में तेजी लाएगा और अपतटीय पवन और विदेशी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का विस्तार भी करेगा। यह भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक को 2032 तक अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के 32 गीगावॉट के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।
ओएनजीसी के पास 176 मेगावाट का अक्षय ऊर्जा का पोर्टफोलियो है जिसमें 153 मेगावाट पवन ऊर्जा और 23 मेगावाट सौर शामिल है। यह विकास अक्षय ऊर्जा व्यवसाय में ओएनजीसी की उपस्थिति को बढ़ाएगा और 2040 तक अपने पोर्टफोलियो में 10 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा को जोड़ने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में सक्षम करेगा।
एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित 62110 मेगावाट क्षमता के साथ, एनटीपीसी के पास 70 बिजलीघर हैं, जिनमें 24 कोल, 7 कम्बाइंड साइकल गैस/लिक्विड फ्यूल, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण सहित 25 जेवी पावर स्टेशन हैं।