बजाज आलियांज लाइफ ने इंटरनेट के बढ़ते यूजर्स की बेहतर सेवा हेतु अपनी वेबसाइट को हिंदी में लॉन्‍च किया

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 30 जून 2020  – भारत के प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, बजाज आलियांज ने अपनी वेबसाइट को हिंदी में लॉन्‍च किया। हिंदी में लॉन्‍च की गई वेबसाइट को वेब और मोबाइल दोनों ही प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एक्‍सेस किया जा सकता है। मौजूदा व संभावित ग्राहक कंपनी के कंटेंट, इसके उत्‍पादों, सेवाओं व दावा निपटारा प्रक्रिया को अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी देख, पढ़ सकते हैं। वर्तमान में, हिंदी ऑनलाइन माध्‍यम पर सर्वाधिक उपयोग होने वाली देशी भाषा है।

लॉन्‍च के बारे में, बजाज आलियांज लाइफ के मुख्‍य विपणन अधिकारी, चंद्रमोहन मेहरा ने कहा, ”भारतीय भाषा के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्‍या अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने वालों की तुलना में कई गुना बढ़ रही है; और ऑनलाइन उपयोग व खोज हेतु उपयोग की जाने वाली देशी भाषाओं में आधे से अधिक उपयोगकर्ता हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। हमारे ग्राहकों के लिए देशी भाषा में कंटेंट उपलब्‍ध कराने से उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा भाषा में लाइफ इंश्‍योरेंस कंटेंट का अधिक आसानीपूर्वक उपयोग कर सकते हैं।”

बजाज आलियांज लाइफ वेबसाइट को आज सबसे तेजी से बढ़ते वेब प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, एडोब एक्‍सपीरियंस मैनेजर पर विकसित किया गया है, जो कि वेबसाइट्स बनाने के लिए एक व्‍यापक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम है।

बज़ाज़ आलियांज़ लाईफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में

बजाज आलियांज लाईफ़ इंश्योरेंस भारत में निजी क्षेत्र की अग्रणी जीवन बीमा और सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है। यह बजाज समूह की वित्तीय सेवाओं को संभालने वाले व्यवसायों की धारक कंपनी, बजाज फिनसर्व लिमिटेड और दुनिया के सबसे बड़े बीमा समूहों में से एक व दुनिया के सबसे बड़े संपत्ति प्रबंधकों में से एक, आलियांज एसई का संयुक्त उद्यम है।

 बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वर्ष 2001 में अपना परिचालन शुरू किया और दो दशकों से भी कम समय में ही अब यह पूरे भारत में मौजूद है। यह अपनी 556 शाखाओं, 80,000+ एजेंट्स (31 मार्च, 2020 को), विश्वसनीय पार्टनर्स और अपने ऑनलाइन सेल्स चैनल के जरिए अपने लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। कंपनी ने अपने ब्रांड के वादा लाइफ गोल्‍स.डन. के अनुरूप नये-नये बीमा समाधान जैसे क्रांतिकारी आरओएमसी (रिटर्न ऑफ मोर्टालिटी चार्जेज) लॉन्‍च किये। आरओएमसी, इसके कई नये यूलिप्‍स की एक खूबी है, और इस प्रकार, यह ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गयी। बजाज आलियांज लाइफ ने लगातार स्‍वयं में बदलाव लाने की कोशिश की है, ताकि उत्‍कृष्‍ट तकनीक-युक्‍त उत्‍पाद उपलब्‍ध करा सके जिनसे ग्राहकों को अधिक खुशी मिले। कंपनी, कई अनूठे प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिए ग्राहकों से जुड़ने हेतु लगातार प्रयासरत है और इसने बजाज आलियांज लाइफ प्‍लैंकेथॅन 2020 के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली है।

 

About Manish Mathur