Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 24 जून 2020 – जयपुर शहर मे आज विद्याधर नगर मंदिर मोड़ स्थान पर जनता ने जताया विरोध , प्रतिदिन पेट्रोल – डीजल के दामो में हो रही वृद्धि से केंद्र सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश इसमे “ऊँटगाड़ी के ऊपर मोटरसाइकल” को रख के निकाला गया जुलूस।
जुलूस की शक्ल में निकले पार्टी के साथ जनता भी शामिल हुई और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये ।
कांग्रेस पार्टी के सदस्य डॉ भवीचंद मीणा (पूर्व सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ने कहा कि विश्व में कच्चे तेल की कीमत लगातार घट रही है। पूरे देश में कोरोना के कारण लोगों की क्रय क्षमता, व्यापार, उद्योग, यातायात आदि कमजोर पड़ रहे हैं। कृषि उत्पादन महंगे हो रहे हैं। किसानों की पैदावार दिख नहीं रही है।
किसानों को कृषि उत्पाद का न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल रहा है और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि के दाम में बढ़ोतरी कर रही है। उन्होंने सरकार की इस नीति की निदा की और कहा कि जनता के ऐसे मुद्दों को ले पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी। प्रदर्शन मे कांग्रेस पार्टी के जयपुर जिला सदस्य सतवीर सिंह जी (सदस्य कांग्रेस) , सूरज सेन, मुकेश टांक, मनीष सैनी आदि भी शामिल हुए।