Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 24 जून 2020 – चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर मे दिनांक 24 जून 2020 बुधवार । इस अवसर पर मंदिर महंत कैलाश चन्द शर्मा के सान्निध्य में गणेश जी महाराज का सुबह विधिवत अभिषेक के बाद विभिन्न आयोजन हुए। इस अवसर पर मंदिर स्थित प्राचीन गणेश जी महाराज का मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत अभिषेक पूजा का आयोजन हुआ। गणेश जी महाराज को दूध, दही, घी, शहद, बूरा, गुलाब जल और अनेक द्रव्यों से महास्नान कराया गया। इसके बाद गणपति को नवीन पोशाक धारण करा फूल बंगला व जल विहार की झांकी सजाई गई मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक रही। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण मे गणपति स्त्रोत अष्टोत्तरशतनाम के पाठ कीये गए एवं। मंदिर के प्रवक्ता पंडित अमित शर्मा ने बताया इस अवसर पर करोना जैसी महामारी के लिए विश्व कल्याण हेतु गणेश जी महाराज से प्रार्थना की गई व सभी लोगों से अपील की कि जीव सेवा जंतु सेवा मानव सेवा कल्याण हेतु आगे आए व इस विकट घड़ी में गणेश जी महाराज सभी का कल्याण करें।