Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 02 जून 2020 – बीएनबी परिबास के पूर्ण अनुषंगी और भारत के एक प्रमुख रिटेल ब्रोकर, शेयरखान ने घोषणा की कि इसका प्रोजेक्ट लीप, नई अनुषंगी कंपनी के जरिए डिस्काउंट ब्रोकिंग श्रेणी में कदम रखेगा। इसके डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म, बीटा-टेस्टिंग के साथ भारत में पहली बार इसे लॉन्च किया जायेगा, जहां अल्फा ट्रेडर्स व निवेशकों को www.projectleapp.com पर पंजीकरण कर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
इससे 100 अल्फा ट्रेडर्स व इन्वेस्टर्स लाइव-मार्केट मोड में इसके नये प्लेटफॉर्म को टेस्ट कर सकेंगे। लाइव-मार्केट मोड में वाचलिस्ट, डिटेल कोट्स, ऑर्डर्स व रिपोर्ट्स पर कई इनोवेशंस शामिल किये गये हैं और संबंधित अल्फा ट्रेडर्स व इन्वेस्टर्स, प्रोजेक्ट लीप की ‘फाउंडिंग सीनियर लीडरशिप टीम’ को अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। पहले आयें, पहले जीतें के आधार पर, चुने गये 100 ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स में से प्रत्येक को मार्जिन के रूप में न्यूनतम 5 लाख रुपया देना होगा और उन्हें वेलकम गिफ्ट के रूप में 1 साल का नि:शुल्क ब्रोकरेज मिलेगा। 100 बीटा-टेस्टर्स में शामिल होने के लिए, www.projectleapp.com पर आवेदन करना होगा।
ग्राहकों की प्रतिक्रिया प्राप्त होने के बाद बीटा-टेस्टिंग हो जाने पर, प्रोजेक्ट लीप को वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जायेगा।
वर्ष 2020 में, शेयरखान ने 2 महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की: स्थापना के 20 वर्ष पूरे हुए और क्लायंट्स की संख्या 20 लाख पहुंच गई। शेयरखान का दृढ़ विश्वास है कि इसका संपूर्ण सेवा मॉडल ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता हेतु अत्यावश्यक है। 541 शहरों में मौजूद शेयरखान के ”इंटेलिजेंट ह्युमैन नेटवर्क” से ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। मानव-संचालित इस संपूर्ण सेवा रणनीति के तहत, शेयरखान अब अपने क्लायंट्स को कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान करेगा:
- आरओएआर (ROAR), जो नये क्लायंट्स के लिए 3 महीने का ऑनबोर्डिंग प्रोग्राम है: निवेश कैसे करें, सिक्योरिटीज का चुनाव कैसे करें, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कैसे करें…इन सभी के बारे में फोन एडवायजर्स द्वारा समझाया जायेगा
- लाइव ऑनलाइन शेयरखान फोरसाइट सेशंस: शेयरखान के एक्सपर्ट्स व विशेष मेहमानों के साथ लाइव ऑनलाइन सेशंस, जिनमें निवेश से जुड़े विषयों जैसे इक्विटी से लेकर म्युचुअल फंड्स, टेक्निकल एनालिस्ट्स आदि के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा
- शेयरखान की शाखाएं नॉलेज सेंटर्स बन जायेंगी, जहां क्लायंट्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा, उनका मार्गदर्शन किया जायेगा व उनकी सहायता की जायेगी
- प्रत्येक शाखा में मासिक संगोष्ठियां आयोजित की जायेंगी, जिनमें क्लायंट्स को विभिन्न विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा व उनका मार्गर्शन किया जायेगा, जैसे इक्विटीज में निवेश कैसे करें, म्युचुअल फंड्स का चुनाव कैसे करें, एफओ को जानें आदि
- शेयरखान अपनी रिसर्च फिलॉसफीज के बारे में भी जानकारी देता है:
- फंडामेंटल रिसर्च फिलॉसफी, जो 3R (Right Sector, Right Company, Right Valuation) कहलाती है, जो इसके अलग एप्रोच के बारे में लाइव बताती है, जिससे नॉन-एक्सपर्ट रिसर्च कॉल्स पर पहुंचना समझ सकेंगे।
- इसी तरह, इसकी टेक्निकल रिसर्च फिलॉसफी जो POP(Process, Objective, Product based approach) कहलाती है, को भी ग्राहकों के लिए उद्घाटित कर दिया गया है, ताकि वो इसे समझ सकें और उन्हें निर्णय लेने में मदद मिल सके
- क्यू स्क्वायर (Q Square), शेयरखान में एमएफ रिसर्च में अपनाया जाने वाला रिसर्च है, जिसमें मिश्रित रूप से क्वालिटेटिव व क्वैंटिटेटिव मानकों का उपयोग कर म्युचुअल फंड्स से जुड़े परामर्शों को जाना जा सकता है
शेयरखान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री जयदीप अरोड़ा बताते हैं, ”हमारा एप्रोच यह है कि डिस्काउंट ब्रोकिंग और फुल सर्विस के लिए अलग-अलग कंपनियों व ब्रांड्स हों, क्योंकि हमारा मानना है कि इक्विटी बाजार में भारत की कम पैठ के चलते, दोनों ही उप-श्रेणियों के बढ़ने के लिए अपार संभावनाएं हैं।”
शेयरखान के विषय में
शेयरखान की स्थापना वर्ष 2000 में हुई। यह यूरोप की प्रमुख बैंकिंग संस्था, बीएनपी परिबास की पूर्ण अनुषंगी है। शेयरखान 20 लाख से अधिक क्लायंट्स को सेवा प्रदान करता है, जिनकी कुल परिसंपत्तियां 411205 करोड़* है। यह पूरे भारत में अपनी 142 शाखाओं व 3050 से अधिक फ्रेंचाइजी के जरिए परिचालन करता है। यह इक्विटी व डेरिवेटिव्स एक्जीक्यूशन, डीपी सेवाएं, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, म्युचुअल फंड्स व कॉर्पोरेट डिपॉजिट्स में सेवाएं प्रदान करता है। शेयरखान औसतन 8 लाख ट्रेड्स/दिन** करता है और यह अपनी शुरुआत के बाद से अब तक 170 करोड़ ट्रेड्स कर चुका है।
*30 अप्रैल को प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति
**वर्ष 2020 की पहली तिमाही में औसत ट्रेड्स