गृह विभाग द्वारा अनलॉक-2 के क्रियान्वयन आदेश जारी

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 30 जून 2020 – गृह विभाग द्वारा अनलॉक-2 के क्रियान्वयन आदेश जारी कर दिए गए है गृह विभाग द्वारा अनलॉक-2 को अब 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कर दिया है काफी चीजों में आप को छूट दी गई है साथ ही ये भी दिशा-निर्देश दिए गए है की हाथो को बार बार साबुन से धोते रहे और मुँह पर मास्क लगाकर ही बहार निकले अतिआवश्यक हो तभी घर से निकले

इस लिंक पर क्लिक कर के अनलॉक- 2 में क्या खुला क्या बंद रहा आप समझे

Unlock(2)30-06-20Hindi

About Manish Mathur