Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 27 जून 2020 – भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि गत एक माह से भाजपा जयपुर शहर द्वारा चलाए गए बिजली पानी के बिल माफी का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मांग पत्रक अभियान का शहर के सभी वार्डो एवं मंडलों से 35,000 से अधिक आवेदनों का संकलन हुआ व इन पत्रो के साथ मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन पत्र को भाजपा जयपुर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ कलक्ट्री कार्यालय में जिलाधीश महोदय से भेंट करते हुए प्रातः 11.00 बजे सौंप दिया।
प्रतिनिधि मंडल में सुनील कोठारी,के साथ जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी,व अशोक परनामी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ,विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत, मोहन लाल गुप्ता, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी , सुरेन्द्र पारीक, कैलाश वर्मा एवं जयपुर शहर मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया, पार्षद विकास कोठारी, ब्रजकिशोर शर्मा , मनोज शर्मा , निर्मल शर्मा, महेंद्र पंवार , भुवनेश जैमन, महेश शर्मा व अन्य भाजपा जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने जयपुर कलेक्टर श्री जोगा राम जी को कोरोना संक्रमण काल में पैदा हुई जयपुर वासियो की आर्थिक कठिनाइयों व चिंताओं से अवगत कराया और बताया कि इतनी बड़ी संख्या में बिलों की माफी के आवेदन पत्रों का हस्ताक्षर युक्त होकर आना पूर्व में ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा दिये गए बयान कि *बिजली बिलों की माफी शहरवासियों को नही चाहिए बल्कि ये भाजपा द्वारा छेड़ा गया झूठा अभियान है* को खारिज़ करता व शहरवासियों की आर्थिक कठिनाईयो की और इंगित करता है अतः इस ज्ञापन पर जनहित एवं जनभवना का सम्मान करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत करावे जिससे वो संवेदनशीलता दिखाते हुए जनमानस की भावना पर उचित फैसला लेवें।