Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 23 जून 2020 – जॉन्सन्स® ने हमेशा से मां-बाप और उनके बच्चों के बीच स्नेहपूर्ण रिश्ते पर जोर दिया है। फादर्स डे के अवसर पर, जॉन्सन्स® ने एक डिजिटल फिल्म लॉन्च कर लॉकडाउन की इस परीक्षा की घड़ी में पिताओं को मजबूती के साथ प्रेमपूर्वक अपने बच्चों की देखभाल करने हेतु धन्यवाद दिया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह इन वर्षों में पिता की भूमिका में बदलाव आया है और वो केयरटेकर से केयरगिवर बन चुके हैं। आज के दौर में, पिता न केवल बच्चों के लालन-पालन में योगदान देते हैं बल्कि अपनी संतान के साथ अपने गहरे लगाव का अहसास भी दिलाते हैं।
इस वीडियो में पिता के सौम्य व्यवहार को भावपूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया गया है और इस महामारी के बीच फादर्स डे के मौके पर उन्हें उनके प्रेमपूर्ण व्यवहार के लिए धन्यवाद भी दिया गया है। फादर्स डे के मौके पर, इस वीडियो को लॉन्च किये जाने का उद्देश्य पिता और उनकी संतान के बीच के गहरे स्नेहपूर्ण रिश्ते को प्रकट करना है। इसके साथ ही, पिताओं को आश्वस्त किया गया है कि अपने बच्चों के प्रति शांत व्यवहार और भावनाओं को प्रदर्शित करना सामान्य है और इससे रिश्ते मजबूत बनते हैं।
वीडियो का लिंक: https://youtu.be/4rVTA195zrw