Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 12 जून 2020 – महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने जारी कोविड महामारी के मद्देनजर फ्रंटलाइन कोविड केयरटेकर्स व अत्यावश्यक सेवा प्रदाताओं की सहायता का वचन दिया है। महिंद्रा द्वारा इस कोविड-19 के दौरान देशवासियों को अप्रतिम सेवा प्रदान करने वाले इन कोरोना वॉरियर्स को अपनी सभी गाडि़यों पर कई अफोर्डेबल फाइनेंस स्कीम्स उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस तरह की पहल करने वाली इंडस्ट्री की पहली कंपनी के रूप में, महिंद्रा ने सभी अत्यावश्यक सेवा प्रदाताओं जैसे पत्रकारों/मीडियाकर्मियों, रेलवे/एयरलाइन कर्मचारियों व अन्य के अलावा, डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को अपने ऑफर्स दिये हैं।
फ्रंटलाइन केयरटेकर्स की फाइनेंस स्कीम्स के बारे में, वीजय नाकरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी – ऑटोमोटिव डिविजन, एमएंडएम लिमिटेड ने कहा, ”दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह ही, भारत के फ्रंटलाइन एवं अत्यावश्यक सेवा प्रदाता अपने-अपने क्षेत्रों में अपने तरीके से सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हम इन विशेषीकृत फाइनेंस स्कीम्स की पेशकश कर अपने स्वयं के तरीके से उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं जिससे महिंद्रा की गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया आसान हो जायेगी।”
श्री नाकरा ने आगे बताया, ”हम सभी फ्रंटलाइन केयरटेकर्स व अत्यावश्यक सेवा प्रदाताओं जैसे हेल्थकेयर/फार्मा स्टाफ, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों व दवा/सब्जी/दूध आपूर्तिकर्ताओं को खुशीपूर्वक विशेष ऑफर्स उपलब्ध करा रहे हैं।”
कोविड केयरटेकर्स को 66,500 रु. तक का लाभ मिल सकेगा। महिंद्रा, विभिन्न वित्तपोषक संस्थाओं के साथ मिलकर काम करते हुए कोविड केयरटेकर्स को सशक्त बना रहा है, ताकि विभिन्न फाइनेंस स्कीम्स उपलब्ध कराई जा सके। इनमें से कुछ ऑफर्स में निम्नलिखित शामिल हैं:
- अभी खरीदें, 2021 में भुगतान करें
- 8 वर्षों तक की फंडिंग
- 100 प्रतिशत तक ऑनरोड फंडिंग
- 90 दिनों का मोरेटोरियम
- Upto 8 years of funding
- Upto 100% on road funding
- 90 days moratorium
- BS IV पिकअप के बराबर की ईएमआई में BS VI पिकअप लें
- डॉक्टर्स के लिए प्रोसेसिंग फी पर 50% छूट
ये स्कीम्स विभिन्न वित्तपोषक संस्थाओं के जरिए उपलब्ध कराई जा रही हैं और ग्राहकों इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ लेने के लिए अपने निकटतम डीलर्स से संपर्क करना होगा।
कृपया सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए निम्नलिखित हैशटैग्स/हैंडल्स का उपयोग करें:
#Mahindra4CovidCaretakers
@MahindraRise
@Mahindra_Auto