Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 02 जून 2020 – सरकारी स्वामित्व वाली देश की प्रमुख एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने आज श्री रविंदर सिंह ढिल्लों को अपना चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की। श्री आर.एस. ढिल्लों ने श्री राजीव शर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद 1 जून 2020 को पीएफसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद का प्रभार ग्रहण किया।
श्री ढिल्लों को करीब 36 वर्ष का व्यापक और विविध अनुभव है, जो बिजली क्षेत्र की संपूर्ण वैल्यू चैन में फैला हुआ है। इसमें से 27 वर्ष पीएफसी में बिजली क्षेत्र के वित्तपोषण यानी उत्पादन, पारेषण और वितरण के अनुभव से संबंधित है, 6 साल का अनुभव सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथाॅरिटी में बिजली प्रणालियों की मेक्रो स्तर की प्लानिंग से जुड़ा है और 3 साल का अनुभव भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में बिजली उत्पादन उपकरण डिजाइन करने से संबंधित है।
श्री ढिल्लों की कुछ प्रमुख उपलब्धियों में नेपाल और बांग्लादेश से संबंधित लगभग 9,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं की क्राॅस बाॅर्डर फंडिंग के जरिये
भौगोलिक विविधीकरण की दिशा में प्रयास करना और साथ ही त्वरित ऋण वृद्धि के लिए पुनर्वित्त और नवीकरणीय व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाना और 4000 करोड़ रुपए से अधिक की 4 बड़ी परियोजनाओं में समाधान पेश करना आदि शामिल है।