Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 23 जून 2020 – श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एसएचएफएल) ने वित्तीय क्षेत्र में मौजूदा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच बैंकिंग क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपए के दीर्घकालिक ऋण जुटाए हैं। कंपनी ने एक पीएसयू बैंक से 8.50 प्रतिशत पर 250 करोड़ रुपए का लॉन्ग टर्म लोन लिया, यह लोन 5 साल में चुकाने योग्य है। कंपनी ने टीएलटीआरओ 2 के तहत 8.55 प्रतिशत के वार्षिक कूपन पर 40 करोड़ रुपए एनसीडी के जरिए भी हासिल किए हैं। इस तरह कंपनी ने वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 700 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटाई हैं।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस द्वारा हाल ही में घोषित 2020 के वित्तीय परिणामों में कंपनी ने अपने एयूएम में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की सूचना दी है। कंपनी का एयूएम 1127 करोड़ रुपए के वितरण के साथ 2305 करोड़ रुपए था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में पीबीटी में 160 प्रतिशत की छलांग लगाई है। वित्त वर्ष 2019 में यह 25 करोड़ रुपए था, जो वित्त वर्ष 2020 में 65 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2020 में पीएटी 16.6 करोड़ से बढ़कर 46.6 करोड़ हो गया और 179 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी की कुल संपत्ति 513 करोड़ रुपए थी। कंपनी के परिणाम पोर्टफोलियो गुणवत्ता में एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में बदल गए। रोबस्ट क्रेडिट अंडरराइटिंग और संग्रह दक्षता ने एक बेहतर ऋण पुस्तिका बनाने में मदद की है जिसके परिणामस्वरूप जीएनपीए 5 वर्ष में सबसे नीचे 2.4 फीसदी और एनएनपीए 2.1 प्रतिशत है। एसएचएफएल ने अपने पोर्टफोलियो पर कोविड से संबंधित प्रभाव के लिए 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री रवि सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि बाजार ने इतने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी हम पर विश्वास दिखाया है। चुनौतियों के बावजूद श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस ने हमेशा पोर्टफोलियो गुणवत्ता पर समझौता किए बिना नया व्यवसाय प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया है और हम वर्तमान महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समाज और हमारे ग्राहकों के लाभ के लिए काम करने के लिए तत्पर हैं। अब तक उठाए गए कर्ज के अलावा, हमारे पास एनसीडी भी हैं। यह केवल हमारे विश्वास को मजबूत करता है कि अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियों के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध है।
देश भर में 65 से अधिक शाखाओं के साथ श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने क्रॉस-सेलिंग होम लोन के लिए संभावित अवसरों का पता लगाने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना ग्रप की वितरण शक्ति (श्रीराम ट्रांसपोर्ट और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस में 3500 से अधिक शाखाएँ) का लाभ उठाने की है, ताकि समूह ग्राहकों के विशेष समूह की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के बारे में
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ पंजीकृत और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा प्रमोट कंपनी है। कंपनी ने दिसंबर 2011 में परिचालन शुरू किया। श्रीराम ग्रुप की प्रमुख कंपनी, श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस श्रीराम ग्रुप की कॉर्पोरेट फिलाॅस्फी ‘लोग पहले‘ के अनुरूप ऐसे आम आदमी को वित्तीय सहायता प्रदान करने की है, जो भावी गृह स्वामी हैं और जो औपचारिक बैंकिंग क्षेत्र तक नहीं पहुँच पाते।