Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 21 जून 2020 – येस बैंक ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली दिल्ली की एक फिनटेक कम्पनी अफोर्डप्लान के साथ मिल कर “स्वास्थ्य कार्ड“ जारी करने की घोषणा की है। यह ‘स्वस्थ प्रोग्राम‘ के तहत एक को-ब्रांडेड हैल्थकेयर कार्ड होगा और परिवारों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें पूरी करने के लिए वित्तीय मदद करेंगा।
इसके साथ ही येस बैंक वाॅलेट को भी अफोर्डप्लान स्वास्थ्य के साथ जोड़ा गया है। इससे अफोर्डप्लान स्वास्थ्य ऐप पर जुडे़ हुए मर्चेट पार्टनर्स को क्यू आर स्कैन कर वाॅलेट के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा।
येस बैंक और अफोर्ड प्लान स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रमुख लाभ और विशेषताएं-
– उपचार की आवश्यकता को देखते हुए उपचार और लक्ष्य आधारित बचत प्रोजेक्शन चार्ट मिल सकेगा।
– रियायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार की सुविधा।
– कार्ड के लिए किसी तरह के दस्तोवज की जरूरत नहीं। 24 माह में की जा सकेगी पूरी केवाईसी।
– न्यूनतम सौ रूपए से लेकर अधिकतम एक लाख रूपए तक का रीचार्ज किया जा सकेगा।
– ओपीडी परामर्श, चिकित्सकीय जांच, दवाइयां और अस्पताल में भर्ती होने पर किए गए खर्च पर कैश बैक की सुविधा।
– यदि मरीज के पास नकदी की समस्या है तो भर्ती मरीजों के लिए कर्ज की सुविधा। कर्ज की राशि सीधे अस्पताल को मिलेगी।
– दुर्घटना में अस्पताल में भर्ती होने, दिव्यांगता या मृत्यु की स्थिति में बेसिक कवर मिलेगा। प्रोग्राम में एक आंतरिक रिवार्ड प्लेटफार्म भी है जो
रिवार्ड और इंसेटिव के रूप में ग्राहकों को वेलनेस से जुडे उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
– सम्पर्करहित तथा अस्पतालों और फार्मेसी स्टोर्स पर ग्राहकों को नकदी की जरूरत नहीं रहेगी और वे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
इस मौके पर येस बैंक की चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर अनिता पै ने कहा, ‘‘येस बैंक में हम मानते हैं कि समुदाय के लाभ के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिए और अफोर्डप्लान के साथ यह भागीदारी एक कनेक्टेड लेकिन कांटेक्टलेस हैल्थेकेयर पेमेंट सिस्टम की ओर एक कदम है। चूंकि देश चरणबद्ध रूप से अनलाॅक हो रहा है ऐसे समय में नए नियमों को स्वीकार करने के लिए नवाचार करना और नई कल्पनाओं को सम्भव बनाना जरूरी हो गया है।‘‘
अफोर्डप्लान के सीईओ तेजबीर सिंह ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि भारत में हर किसी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। अफोर्डप्लान स्वास्थ्य एक ऐसा नवाचार है, जिसके पास बदलाव करने की ताकत है और यह क्यूरेटिव केयर को हाशिए पर बैठे लोगों और अन्य लोगों तक समान ढंग से पहुंचा सकता है। कोविड ने बता दिया है कि ऐसे समय में परिवार किस कठिनाई से गुजरते हंै। ऐसे में इस तरह के प्रोडक्ट की बहुत ज्याादा जरूरत थी।‘‘
कार्ड के आवेदन के लिए ग्राहकों को अफोर्डप्लान स्वास्थ्य ऐप पर येस बैंक इंटीग्रेटेड वाॅलेट को एक्टिवेट करना होगा। इस रूपे प्रीपेड कार्ड “स्वास्थ्य“ के जरिए लोग अपने परिवार की स्वास्थ्य जरूरतों अफोर्डप्लान स्वास्थ्य ऐप पर दिए गए वित्तीय उत्पाादों के माध्यम से पूरा कर सकेंगे। चिप आधारित कार्ड, डिजिटल वाॅलेट, लक्ष्य आधारित बचत, ऋण और बीमा के जरिए स्वास्थ्य कार्यक्रम एक परिवार की उपचार और बचाव सम्बन्धी सभी तरह की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करता है।
इसमंे कई वित्तीय लाभ, अस्पतालों के आॅफर और पार्टनर नेटवर्क पर शाॅपिंग से रिवार्ड भी मिलते हैं। इस तरह यह पावरफुल कार्यक्रम है, जिसके कैशबैक लाभ और अस्पतालों व फार्मेसी के आॅफर्स से ग्राहकों का मेडिकल बिल कम हो सकता है।
अस्पतालांे के लिए यह कार्यक्रम ग्राहक और संस्थान के बीच की दूरी खत्म करता है। इसके लिए यहां एक लाॅयल्टी प्रोग्राम है जो सीआरएम, ऐनेलेटिक्स और मार्केट सहायता उपलब्ध कराता है। ऐप के जरिए अस्पताल, लैब, फार्मेसी स्टोर्स आदि पर पेमेंट येस बैंक से हो सकते हैं। इससे नकदी लेकर चलने की जोखिम कम हो जाती है।