अब घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कीजिये होण्डा 2 व्हीलर्स की

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 09 जुलाई 2020 -सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में उपभोक्ताओं को काॅन्टैक्टलैस सेवाएं प्रदान करने के लिए होण्डा 2 व्हीलर्स ने आज अपनी ऑफिसियल वेबसाईटwww.honda2wheelersindia.com पर डिजिटल, सुरक्षित एवं सुविधाजनक ‘ऑनलाइन बुकिंग’ प्लेटफाॅर्म का लाॅन्च किया है।

होण्डा का नया ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफाॅर्म उपभोक्ताओं को बुकिंग का त्वरित, सहज एवं पारदर्शी अनुभव प्रदान करता है। अब उपभोक्ता अपना पसंदीदा 2-व्हीलर वेरिएन्ट, कलर और अपनी पसंद का ऑथोराइज़्ड डीलर चुन सकते हैं तथा मात्र 6 आसान पदों में बुकिंग पूरी कर सकते हैं!

ब्राण्ड की ओर से उपभोक्ता का डिजिटल अनुभव सुधारने के लिए उठाए गए कदमों पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘न्यू नाॅर्मल यानि इस नए दौर में डिजिटाइज़ेशन काॅन्टैक्टलैस उपभोक्ता से जुड़ने का एक नया ज़रिया है। ऑफिसियल वेबसाईट पर हमारा ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफाॅर्म उपभोक्ता को घर बैठे अपना पसंदीदा होण्डा 2व्हीलर चुनने का आसान विकल्प देता है। वाहन के चुनाव से लेकर बुकिंग तक की पूरी प्रक्रिया बेहद सुरक्षित और सरल है जिससे कि उपभोक्ता निश्चिन्त होकर बस कुछ क्लिक्स के साथ पूरा कर सकता है। इस तरह उपभोक्ता घर में आराम से बैठे-बैठे, बिना किसी चिंता के आसानी से अपना पसंदीदा दोपहिया वाहन बुक कर सकते हैं।’’

उपभोक्ताओं के लिए अपना पसंदीदा दोपहिया वाहन बुक करने की प्रक्रियाः
उपभोक्ता अब होण्डा की ऑफिसियल वेबसाईट www.honda2wheelersindia.com पर जाकर ‘बुक नाओ (Book now)* टैब पर क्लिक कर अपने पसंदीदा दोपहिया वाहन की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
इसके बाद उपभोक्ता को अपनी कुछ निजी जानकारी देनी होती है, जिससे सिस्टम उपभोक्ता के ईमेल आईडी एवं मोबाइल पर बुकिंग रिसीप्ट साझा करता है।
अब उपभोक्ता को कैटेगरी (मोटरसाइकल या स्कूटर), माॅडल का विवरण (माॅडल का नाम, कलर एवं वेरिएन्ट) और लोकेशन (राज्य, शहर) चुनना होता है। इसके बाद सिस्टम माॅडल की कीमत दर्शाता है। उपभोक्ता होण्डा के ऑथोराइज़्ड डीलरशिप्स में अपनी पसंद की डीलरशिप भी चुन सकता है।

इसके बाद सिस्टम उपभोक्ता को रीव्यू करने और चाहें तो बुकिंग में ज़रूरी बदलाव लाने का विकल्प देता है। वैरिफिकेशन के बाद रु 1999 की बुकिंग राशि का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता भुगतान का सुरक्षित विकल्प जैसे पेटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई भीम चुन सकते हैं। बुकिंग राशि सीधे उपभोक्ता द्वारा चुने गए डीलर को स्थानान्तरित हो जाती है।
एक बार भुगतान हो जाने के बाद, उपभोक्ता को मेल और एसएमएस के ज़रिए यूनिक बुकिंग नंबर भेजा जाता है। बाद में डीलरशिप के साथ किसी भी कम्युनिकेशन के लिए इस रेफरेन्स नंबर का इस्तेमेाल किया जा सकता है।
बुकिंग कैंसिल होने के मामले में उपभोक्ता को चिंता करने की ज़रूरत नहीं। ऐसे मामलों में बुकिंग की पूरी राशि, लेनदेन शुल्क काटे बिना, उपभोक्ता को रीफंड कर दी जाती है।

About Manish Mathur