Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 25 जुलाई 2020 – गुलाबी नगरी के जेवरातों और कलाकारी का हुनर आज पूरी दुनिया में बढ़-चढ़ के बोलता है और इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। जयपुर के धर्मेंद्र भल्ला को उनके असाधारण नायाब कारीगिरी के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। जहां उनके द्वारा बनाई गई 24 कैरेट कुंदन जड़ित रिंग जिसकी प्योरिटी 9999 से भी ऊपर है इस रिंग को दुनिया की सबसे शुद्धतम रिंग एवं नायब कारीगिरी के कारण 6 लाख डॉलर/4.85 करोड़ मूल्य आंकी गई है। इस नायब रिंग के निर्माण के लिए भल्ला को लंदन, ब्रिटिश पार्लियमेंट में रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है । ये दुनिया की सबसे शुद्धतम सोने से बनाया गया पहला आभूषण है जिसकों कोरोना वायरस का डिज़ाइन दिया गया। इस रिंग को दुनिया के सबसे शुद्धतम सोने से तैयार की गई है जो अपने आप में एक अद्भुत और अविश्वसनीय चीज़ है।
इस बारे में धर्मेंद्र भल्ला ने बताया कि कोरोना आपदा के चलते जहां पूरी दुनिया में नकारत्मकता थी, वहीं लॉकडाउन के खाली समय को एक अवसर में बदलने की कोशिश की । रात -दिन कोरोना की ख़बरों ने मुझे कोरोना की आकृति वाली इस रिंग को डिज़ाइन करने की प्रेरणा दी। जिस वायरस को पूरी दुनिया ने खौफ में रखा था मैंने उसी को अपनी रिंग में उकेरने की कोशिश की है। इसके लिए मुझे लगभग एक से डेढ़ महीने का समय लगा। इसे बनाने के लिए मैंने एक नया प्रयास किया जिसमें सोने की सबसे शुद्ध स्तर को इस्तेमाल किया जो आज तक दुनिया में कभी नहीं किया गया है।