Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 24 जुलाई 2020 – BS-VI टेक्नोलाॅजी में क्रान्तिकारी प्रयासों को जारी रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज ऐलान किया है कि घरेलू बाज़ार में इसके BS-VI दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया देश में #AQuietRevolution की शुरूआत करने वाली पहली दोपहिया निर्माता थी और जिसने सितम्बर 2019 में एक्टिवा 125 के लाॅन्च के साथ, निर्धारित दिनांक से छह महीने पहले ही BS-VI माॅडल्स की बिक्री शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि होण्डा ने उद्योग जगत में अधिकतम 6.5 लाख से अधिक BS-VI युनिट्स की बिक्री के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 का समापन किया।
आज 11 लाख से अधिक डिस्पैच और काउन्टिंग के साथ, बड़ी संख्या में भारतीय अपना पसंदीदा BS-VI होण्डा 2व्हीलर चला रहे हैं, जो होण्डा की विश्वविख्यात पेटेंटेड टेक्नोलाॅजी, अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए उत्कृष्ट फीचर्स, स्टाइल, सुविधा और सहजता के साथ आते हैं।
विश्वस्तरीय तकनीक एवं सेगमेन्ट में अग्रणी फीचर्स के साथ होण्डा ठै.टप् वाहनों के लगातर बढ़ते उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारे लिए गर्व की बात है कि होण्डा के 11 आधुनिक BS-VI माॅडल उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं और देश भर में उपभोक्ताओं को राइडिंग का नया एवं शानदार अनुभव प्रदान कर रहे हैं। यह सही मायनों में BS-VI दौर में होण्डा की रु।फनपमजत्मअवसनजपवद है, हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 110 सीसी स्कूटरों और मोटरसाइकलों से लेकर 1100 सीसी प्रीमियम एडवेंचर बाईक तक उद्योग जगत की सबसे विविध रेंज शामिल है। न्यू नाॅर्मल के इस चुनौतीपूर्ण दौर में सुरक्षा और हाइजीन के मद्देनज़र आज बड़ी संख्या में उपभोक्ता निजी परिवहन के लिए दोपहिया वाहनों को चुन रहे हैं, होण्डा अपने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पहलें लेकर आई है जैसे आॅनलाईन बुकिंग, आकर्षक रीटेल फाइनैंस योजनाएं, उद्योग जगत में पहली बार 6 साल की वारंटी के विकल्प आदि। हमें विश्वास है कि लाखों भारतीय होण्डा के साथ अपने सपनों को उड़ान देते रहेंगे।’’
होण्डा की #AQuietRevolution, BS-6 दौर में भारतीयों के राइडिंग के तरीके में ला रही है बदलाव!
इस गेम चेंजिंग क्रान्ति के बीच होण्डा का नया BSVI इंजन एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलाॅजी के साथ पेश किया गया। ESP टेक्नोलाॅजी, एसीजी स्टार्ट मोटर, रिड्यूस्ड फ्रिक्शन लाॅस और प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-Fi) के साथ आती है। 1982 में दुनिया में पहली बार च्ळड.थ्प टेक्नोलाॅजी लाने के बाद, होण्डा की PGM-Fi टेक्नेालाॅजी आसियान क्षेत्र में 55 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं का भरोसा जीत चुकी है और अब भारत के उपभोक्ताओं को लुभा रही है।
अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स एवं टेक्नेालाॅजी की लंबी लिस्ट के साथ उपभोक्ता बेहतरीन माइलेज जैसे फायदों से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा होण्डा उद्योग जगत में पहली बार 6 साल के वारंटी पैकेज के साथ अपने उपभोक्ताओें को मन की शांति देती है। (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प)
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया भारतीय दोपहिया उद्योग के सबसे विविध पोर्टफोलियो के 11 नए माॅडल्स के साथ BSVI दौर में अग्रणी है। इसमें 4 BSVI आॅटोमेटिक स्कूटर (एक्टिवा 6 जी, डियो, एक्टिवा 125, ग्राज़िया 125), 6 BSVI मोटरसाइकलें (सीडी ड्रीम और लिवो 110 सीसी में, शाईन और एसपी 125, 125 सीसी में, यूनिकाॅर्न और एक्स-ब्लेड 160 सीसी में) तथा आइकोनिक 1100 एडवेंचरर्स लीगेसी माॅडल- 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स शामिल है।
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया की ओर से 11 रोचक नए BSVI माॅडल #AQuietRevolution को उड़ान दे रहे हैंः
1. एक्टिवा 6 जी- भारत 6 की पावर के साथ मना रहा है 2020 का जश्न
26 नए पेटेंट्स’, साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी मोटर और दुनिया की पहली एन्हान्स्ड स्मार्ट टम्बल टेक्नोलाॅजी (eSTT), के साथ नई एक्टिवा 6 जी, एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलाॅजी से पावर्ड 110 सीसी PGM-Fi HET इंजन के साथ आती है जो 10ः ज़्यादा माइलेज देता है। 8 नए एडीशन्स (टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, मालफंक्शन लाईट, इंजन स्टार्ट-स्टाॅप स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच, डीसी एलईडी हैडलैम्प, 3-स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन) अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ग्राउण्ड क्लीयरेन्स और पावर आॅफ मोर (बेहतर फ्लोर स्पेस, बड़ा 12 इंच के फ्रंट व्हील, लम्बा व्हीलबेस) इसे शानदार बनाते हैं।
2Dio BS-VI के साथ मस्ती जारी रखें
2020 Dio BS-VI 20 पेटेंट्स’, से युक्त होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी PGM-FI HET eSP इंजन, 11 नए टेक्नोलाॅजी एवं फीचर्स (फुल डिजिटल मीटर, साईड स्टैण्ड इंडीकेटर विद इंजन कट-आॅफ, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टाॅप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच, सुविधाजनक स्टोरेज के लिए फ्रन्ट पाॅकेट, डीसी एलईडी हैडलैम्प, मालफंक्शन लाईट और 3-स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन) के साथ राईड को और अधिक रोमांचक बनाती है।
3. नई एक्टिवा 125 BS-VI
26 नए पेटेंट्स’ के साथ होण्डा का भरोसेमंद, eSP टेक्नोलाॅजी से पावर्ड 125 सीसी PGM-Fi HET इंजन, 13ः ज़्यादा माइलेज का वादा करता है। इसके अलावा यह अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए 5 फीचर्स (साईड स्टैण्ड इंडीकेटर विद इंजन इन्हीबिटर, डिजिटल एनालोग मीटर, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल लिड, आईडलिंग स्टाॅप सिस्टम, फ्रन्ट ग्लव बाॅक्स जो ज़्यादा स्टोरेज देता है) के साथ आती है।
4. शानदार और बेहतरीन ग्राज़िया 125 BS-VI
नई ग्राज़िया 125 अब eSP से पावर्ड होण्डा केे भरोसेमन्द 125 सीसी PGM-Fi HET इंजन के साथ आती है। अन्य फीचर्स जैसे एलईडी स्प्लिट पाॅज़िशन लैम्प, चिज़्ल्ड टेल लैम्प, स्प्लिट ग्रैब रेल और साईड पैनल पर 3 डी लोगो एम्ब्लेम से और अधिक स्टाइलिश बनाते हैं।
5. कुछ कुछ नहीं….. सब कुछ है’ सीडी 110 ड्रीम BS-VI में
सीडी 110 ड्रीम eSP से पावर्ड होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी PGM-Fi HET इंजन के साथ आती है। पेटेंटेड’ एसीजी स्टार्टर मोटर से युक्त भावी टेक्नोलाॅजी सुनिश्चित करती है कि हर बार थोड़ी सी ताकत लगाते ही इंजन बिना झटके के स्टार्ट हो जाए और इंजन ज़्यादा माइलेज और ज़्यादा दक्षता है।
6. लीवो BS-VI के साथ ज़िंदगी जिएं लीवो स्टाइल में
बदलाव के नए दौर को ध्यान में रखते हुए नई लीवो BS-VI को डिज़ाइन किया गया है, जो eSP से पावर्ड होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी PGM-Fi HET इंजन के साथ आती है। अन्य फीचर्स जैसे इंजन स्टार्ट-स्टाॅप स्विच और 5-स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन राइड को अधिक सुविधाजनक बनाते हैं। लीवो स्टाइल अब चिज़ल्ड टैंक श्राउड, आधुनिक फ्रंट वाइज़र, बोल्ड फ्यूल टैंक डिज़ाइन, स्ट्राइकिंग ग्राफिक्स और नए डिजिटल एनालाॅग मीटर के साथ आती है।
7. नई होण्डा शाईन 125- ‘गज़ब की शाईन’
होण्डा की 125 सीसी मोटरसाइकल शाईन मैच् से पावर्ड होण्डा के भरोसेमंद BS-VI कम्प्लायन्ट 125 सीसी च्ळड.थ्प् भ्म्ज् इंजन के साथ आती है। नए फीचर्स जैसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन, इंजन स्टार्ट/स्टाॅप स्विच इसे और अधिक बेहतरीन बनाते हैं।
8. एसपी 125 BS-VI BSVI ‘Strictly for the Advanced’
होण्डा की नई एसपी 125 19 नए पेटेंट्स’ के साथ तैयार की गई है। ईएसपी टेक्नोलाॅजी से युक्त एकदम नया 125 सीसी HET इंजन 16ः ज़्यादा माइलेज देता है। इसके अलावा अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए 9 फीचर्स (फुल डिजिटल मीटर, टैंक खाली होने तक की दूरी, औसत माइलेज, रियल टाईम माइलेज, एलईडी डीसी हैडलैम्प, इंजन स्टार्ट-स्टाॅप स्विच, इंटेग्रेटेड हैडलैम्प बीम/ पासिंग स्विच, ईको इंडीकेटर, गियर पाॅज़िशन इंडीकेटर) के साथ शानदार अनुभव प्रदान करती है।
9. होण्डा यूनिकाॅर्न BSVI – ‘विंग राइडर बनें’
नई होण्डा यूनिकाॅर्न BSVI अडवान्स्ड, प्रभावी एवं स्मूद 160 सीसी HET BSVI PGM-FI इंजन के साथ आती है। यह अपने एंटी-ब्रेक सिस्टम, रियर मोनो शाॅक सस्पेंशन और इंजन स्टाॅप स्विच के साथ राईड को स्मूद और स्टेबल बनाती है और राइडर को आत्मविश्वास देती है।
10. एक्स-ब्लेड ठैटप् के साथ जाएं अपने दायरे से बाहर
नई एक्स-ब्लेड आधुनिक 160 सीसी HET BSVI PGM-FI इंजन, अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ टोर्क, रियर मोनो शाॅक सस्पेंशन, फ्रंट और नए रियर पेटल डिस्क ब्रेक्स विद एबीसी के साथ आती है। हगर फेंडर से युक्त 130उउ चैड़े रियर टायर, लम्बा व्हीलबेस ;1347उउद्ध ज़्यादा स्टेबिलिटी देता और उम्मीद से कहीं अधिक आरामदायक राईड प्रदान करता है।
11. 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ सही मायनों में एडवेंचर की शुरूआत
होण्डा की पहली ठैटप् कम्प्लायन्ट, भारत की बिग बाईक मैनुअल (पहली बार) और डीसीटी ट्रांसमिशन के दोनेां में आती है। अफ्रीका ट्विन नए बड़े इंजन, नई लाईटवेट चेसीज़, नए इलेक्ट्राॅनिक्स और नए सस्पेंशन के साथ पूरी तरह से नया अहसास देती है! आइकोनिक डकर रैली मशीन, पहले से छोटी, स्लिम, 5 किलोग्राम हल्की है, जो नए फीचर्स के साथ हर तरह की सड़कों पर राइड पर पूरा कंट्रोल देती है।