Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 07 जुलाई 2020 – 160 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज नई एक्स-ब्लेड BSVIका अनावरण किया।
एक्स-ब्लेड BSVI का लाॅन्च करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘नई एक्स-ब्लेड ठैटप्, सफलता की चाह रखने वाले उत्साही युवाओं के सपनों से प्रेरित है। नई एक्स-ब्लेड BSVIहोण्डा की विश्वविख्यात उत्कृष्ट टेक्नोलाॅजी, नए फीचर्स जैसे ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक विद एबीएस, इंजन स्टाॅप स्विच एवं नए डायनामिक स्ट्राइप डिज़ाइन के साथ आज की पीढ़ी के युवा जो अपने ‘दायरे से बाहर’ महत्वाकांक्षाएं रखते हैं, वे इससे आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाएंगे ।’’
स्पोर्टी कैरेक्टर
वे युवा जो लुक्स के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना, आधुनिक टेक्नोलाॅजी की उम्मीद रखते हैं, उनके लिए एक्स-ब्लेड स्पोर्टी लुक एवं व्यवहारिकता का बेहतरीन संयोजन है।
एक्स-ब्लेड BSVI भारत स्टेज टप् कम्प्लायन्ट होण्डा के मिड साईज़ आधुनिक 160 सीसी (होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी) इंजन के साथ आती है। एक ऐसा सिस्टम है जो 8 आॅनबोर्ड सेंसर्स का इस्तेमाल कर ईंधन एवं हवा के अनुकूल मिश्रण को निरंतर इंजेक्ट करता रहता है और शानदार परर्फोमेन्स के साथ बेहतरीन दक्षता देता है।
आधुनिक एवं प्रभावी इंजन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह बेहतरीन दक्षता के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ टोर्क देता है। 10ः1 का कम्प्रैशन रेशो और बाहरी सतह पर स्पाइनी स्लीव्स इसे पंची परफोर्मेन्स देते हैं। नीडल बियरिंग राॅकरआर्म, स्मूद पावर डिलीवरी देता है, जिससे फ्रिक्शन कम करने मेें मदद मिलती है। नया इंजन काउन्टर वेट बैलेंसर के साथ आता है, जो वाइब्रेशन को कम करता है तथा कम से उच्च आरपीएम पर स्मूद एक्सेलरेशन देता है। क्रान्तिकारी एचईटी (होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी) से पावर्ड लम्बा स्ट्रोक इंजन एक्स्ट्रा टोर्क और सुपर माइलेज देता है।
सीट के नीचे बेहतरीन परफोर्मेन्स देने वाला रियर मोनो शाॅक सस्पेंशन है जिसे आधुनिक टफ एवं फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउन्ट किया गया है। यह शानदार राइडिंग और बेहतरीन स्थिरता का अनुभव प्रदान करता है।
डिस्क ब्रेक पर पैटल शेप का कट, उष्मा को एक समान रूप से फैला देता है, जिससे ब्रेकिंग में सुधार होता है। फ्रंन्ट एवं छम्ॅरियर’ डिस्क ब्रेक का संयोजन उत्कृष्ट ब्रेकिंग और बेहतर नियन्त्रण प्रदान करता है।
बेहतरीन सुविधा
होण्डा की नई एक्स-ब्लेड BSVIएबीएस (एंटी-लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम) केे साथ आती है, जो सड़क पर हमेशा ब्रेकिंग का बेहतर परफोर्मेन्स देती है।
छम्ॅइंजन स्टाॅप स्विच एक फ्लिक के साथ छोटे स्टाॅप पर इंजन को टर्न-आॅफ करने में मदद करता है।
इंडीकेटर लाईट्स फ्लैश करने वाला हाज़ार्ड स्विच कम रोशनी में राईड को अधिक सुरक्षित बनाता है।
स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है- गियर पाॅज़िशन इंडीकेटर (जो हर तरह की सड़कों पर एंगेज्ड गियर के बारे में जानकारी देता है), डिजिटल क्लाॅक (जो समय बताती है) और सर्विस ड्यू इंडीकेटर (जो बताता है कि आपके वाहन को कब सर्विस की ज़रूरत है)।
आॅल राइण्डर, स्टाइलिश एक्स-ब्लेड आरामदायक राइड और उत्कृष्ट स्थिरता का अनुभव प्रदान करती है। हगर फेंडर से युक्त 130 उउ वाईड रियर टायर, लम्बा व्हीलबेस ;1347उउद्ध मुश्किल सड़कों पर स्थिरता बढ़ाते हैं और लम्बी दूरी की राईड को भी आरामदायक बनाते हैं।
लम्बी ;582उउद्ध और चैड़ी ;337उउद्ध सीट पर्याप्त स्पेस केे साथ लम्बी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाती है। यह सील चेन के साथ आती है जिसे कम एडजस्टमेन्ट और कम मेंटीनेन्स लागत की ज़रूरत होती है।
ऊबर स्टाइलिश
नई एक्स-ब्लेड मिलेनियल्स और जनरेशन- ज़ी की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। रोबो-फेस्ड एलईडी हैडलैम्प के साथ अंधेरी सड़कों पर राईड को आसान बनाती है और रेज़र-एज्ड एलईडी टेल लैम्प के साथ आपके फाॅलोवर पर अनूठी छाप छोड़ जाती है। एग्रेसिव स्कल्प्टेड टैंक डिज़ाइन और ड्यूल आउटलेट मफलर एक्स-ब्लेड को स्पोर्टी लुक देते हैं।
लिंक टाईप गियर शिफ्टर, ग्रूवी ग्रैब रेल, स्टाइलिश व्हील स्ट्राइप्स, स्पोर्टी अंडर काउल और फ्रंट फोर्क कवर, शार्प साईड कवर और हगर फेंडर तथा फ्यूल टैंक एवं साईडकवर्स पर छम्ॅडायनामिक ग्राफिक्स एक्स-ब्लेड को नई पहचान देते हैं।
कीमत, वेरिएन्ट और कलर्स
नई एक्स-ब्लेड दो वेरिएन्ट्स-सिंगल डिस्क और डबल डिस्क और चार शानदार रंगों- पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक में उपलब्ध है। एक्स-ब्लेडBSVI की शुरूआती कीमत रु 1,05,325 (सिंगल डिस्क वर्ज़न, एक्स-शोरूम, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश) है।